बिहार : शेखपुरा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 सितंबर 2023

बिहार : शेखपुरा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Kaushal-vikash-awareness
पटना/ शेखपुरा : 25 सितम्बर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा सोमवार (25-09-2023) को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शेखपुरा स्थित सभागार में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षी जिला शेखपुरा में किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति सहित विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण ने भाग लिया। यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत, आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य, अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों /भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था। इस कार्यक्रम में अतिथि एवं विशेषज्ञ के रूप में डॉ. जयशंकर प्रसाद केशरी, प्राचार्य,गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शेखपुरा, शांति भूषण , अग्रणी जिला प्रबन्धक , केनरा बैंक, शेखपुरा, गणेश प्रसाद , महाप्रबंधक ,जिला उद्योग केंद्र, शेखपुरा, सुमन शेखर, महासचिव, लघु उद्योग भारती, बिहार चैप्टर, बिनय कुमार, सहायक प्राध्यापक, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शेखपुरा, संदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शेखपुरा इत्यादि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट झा ने किया।


मौके पर सम्राट झा, सहायक निदेशक ने कार्यक्रम उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये उद्यमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में  जानकारी दी। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने भी संबोधीत किया एवं प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ्ने हेतु पने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दियाI  इस कार्यक्रम में  जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, शेखपुरा के महाप्रबंधक गणेश प्रसाद ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला मे  प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता में जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे में जानकारी दी एवं आकांक्षी जिला शेखपुरा मे विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शांति भूषण, अग्रणी जिला प्रबन्धक, केनरा बैंक, शेखपुरा ने जिला मे चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सम्राट झा ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन उद्यमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओ जैसे माय एमएसएमई, उद्यम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन,एमएसई –सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बिनय कुमार, सहायक प्राध्यापक ,गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शेखपुरा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: