- 351 कन्याओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
हरलाखी/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखण्ड के केरवा गांव स्थित बजरंग चौक पर आयोजित राधाष्टमी पूजा व मेला का उद्घाटन स्थानीय गौड़ी शंकर महतो समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बजरंग युवा पूजा कमिटी के तत्वावधान में 351 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। सभी कलश यात्री पूजा स्थल से गाजे बाजे के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित जमुनी नदी के संगम तट पर पहुंची, जहां से पवित्र जल भरकर जय राधा मैया जय श्रीकृष्ण की जयकारे लगाते हुए वापस पूजा स्थल पर पहुंची, जहां पंडितों व आचार्यों के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को स्थापित कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय नेता श्री महतो ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ती है और भगवान की कृपा सभी प्राणियों पर होती है। वहीं कमिटी के लोगों ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से यह राधाष्टमी पूजा विगत 25 वर्षों से होती आ रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय पूजा व मेला का आयोजन किया गया है। पूजा के दौरान झांकी,कीर्तन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है। इधर पूजा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इस मौके पर हरलाखी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, आईटी सेल अध्यक्ष विकाश शर्मा, सुबोध मिश्रा, संतोष कुमार महतो, अशोक महतो, राकेश महतो, रामचंद्र महतो, रामबाबू महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें