जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के प्रखंड कार्यालय परिसर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जयनगर के द्वारा 15 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया। कॉमरेड रामजी यादव, कॉमरेड जिला सचिव मंडल सदस्य, शशि भूषण प्रसाद, शिव कुमार यादव, उमाशंकर प्रसाद, उपेंद्र यादव, पवन यादव, मंजू देवी, उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि 15 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हमारी मुख्य मांग यह कि मंहगाई पर रोक लगाऐं, खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वापस लेने, पेट्रोल/डीजल/मिट्टी तेल/रसोई गैस पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क को पर्याप्त तौर पर कम करने,रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि को तुरंत वापस लेने,सभी के लिए नौकरी की सुरक्षा देने, सार्वजनिक उद्योगों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण बंद करने,चार श्रम संहिताओं को खत्म करने, मनरेगा मजदूरों को 600 रुपया प्रतिदिन मजदूरी के साथ कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन करने, पूरे प्रखण्ड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने,वृद्धापेंशन/विकलांग पेंशन/विधवा पेंशन के आवेदन को अनावश्यक छंटनी बन्द करने तथा पूर्व से मिल रहे पेंशन धारक का पेंशन चालु करने, दाखिल-खारीज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, पूरे प्रखण्ड में नल-जल योजना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने, नल-जल योजना चालू कराने,जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं द्वारा प्रति युनिट एक किलो ग्राम तौल में कमी पर रोक लगाने, मोहम्मद नजाम गोली हत्याकांड के अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगें है। कार्यक्रम के अंत मे जयनगर बीडीओ राजीव रंजन को 15 सूत्री मांग का ज्ञापन पत्र दिया।
सोमवार, 4 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : माकपा ने 15 सूत्री मांग को लेकरदिया एकदिवसीय धरना, बीडीओ को सौंपा मांगपत्र
मधुबनी : माकपा ने 15 सूत्री मांग को लेकरदिया एकदिवसीय धरना, बीडीओ को सौंपा मांगपत्र
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें