- किसी सांसद द्वारा सांस्कृतिक कर्मियों को मंच देना अपने आप में अभूतपूर्व कदम है : योगी आदित्यनाथ’
उन्होंने कहा कि काशी विकास के नये आयाम गढ रही है, जो अभूतपूर्व है। जिसको सभी लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बनारस के गंजारी में हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास को काशी के भविष्य के लिए अद्भुत बताया तथा श्रमिकों के बच्चों हेतु उद्घाटित अटल आवासीय विद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार का श्रमिकों के प्रति भाव बताया। उन्होंने कहा कि 2014 में विकास व विरासत के जो सपने लिए गए थे, वो धीरे-धीरे साकार हो रहा है। उन्होंने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के बारे में कहा कि इस कार्यक्रम बहुत व्यापक स्तर पर लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें अद्भुत संगीत के साथ अद्भुत प्रस्तुति दी जा रही है। मुझे गर्व है कि इस धरती में इतनी प्रतिभाएं छिपी हैं, जिनसे मुझे जुड़ने का अवसर मिला है। उन्होंने बनारस के प्रमुख त्योहारों भरत मिलाप, नाग-नथैया, संकट मोचन संगीत समारोह, बुढ़वा मंगल, देव दीपावली सब संस्कृति से समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां का अपना लोकगीत है। उन्होंने कहा बनारस के विभिन्न घराने, ठुमरी, कजरी, वीणा वादन यहां सदियों से है. बनारस के कलाकारों ने पूरे विश्व में अपना नाम व छाप छोड़ी है। मेरा सौभाग्य है कि यहां के आचार्यों से मिलने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने 15 अक्तूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिताओं हेतु पोर्टल, क्यू आर कोड को बटन दबाकर उद्घाटित किया। उन्होंने भविष्य में काशी के इतिहास, त्यौहार, समृद्ध विरासत, खान-पान को लेकर आयोजित होने वाली सांसद ज्ञान प्रतियोगिता तथा काशी टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिताओं के बारे में बोलते हुए टूरिस्ट गाइड को रोजगार का बड़ा अवसर बताया तथा कहा कि इससे भविष्य में उत्तम कोटी के टूरिस्ट गाइड विकसित हो सकेंगे। उन्होंने काशी को शिक्षा का केंद्र बताते हुए यहां के सर्व समावेशी स्वभाव की भी बात की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज का प्रत्येक व्यक्ति आपसे प्रेरणा लेता है कि किस प्रकार योजनाओं को बनाना तथा उनका सफल क्रियान्वयन आपकी क्षमता का परिचायक है। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु खेल कूद, कौशल विकास तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हिसाब से पठन-पठान किया जायेगा तथा बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क तथा पोषण युक्त भोजन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव से अभिनव पहल की शुरुआत हुई है। किसी सांसद द्वारा सांस्कृतिक कर्मियों को मंच देना अपने आप में अभूतपूर्व कदम है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोक परंपराओं को जिवित करने का अद्भुत प्रयास किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प पंजीययन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र ’दयालु’ शामिल थे रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल, शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य अशोक धवन, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी समेत काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कलाकारों का बढ़ाया उत्साह
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में कलाकारों की प्रस्तुति देख पीएम मोदी मंत्रमुग्ध हो गए। वो हर प्रस्तुति पर ताली बजाते रहे। अंत में पीएम मोदी मंच पर सभी कलाकारों के बीच पहुंचे। उनसे हाथ मिलाया और फोटो सेशन भी कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें