मधुबनी : डेंगू बचाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

मधुबनी : डेंगू बचाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Dengue-awareness-madhubani
कलुआही/मधुबनी,  एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय में किया गया, जिसका उद्देश्य डेंगू बढ़ने के कारण स्वच्छता की महत्वपूर्णता को बच्चों के बीच पहुँचाना था। इस अभियान में बच्चों को डेंगू के फैलने और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया और स्वच्छता के महत्व को समझाने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी बच्चों को समझाया कि डेंगू कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। पीरामल फाउंडेशन के कर्मी स्वर्णव ने एक नाटकीय प्रोग्राम के माध्यम से स्वच्छता पर विचारविमर्श किया और इस आयोजन को संचालित किया। साथ ही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल कैंपस में पेड़-पौधों के वृक्षारोपण का कार्य भी किया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, पीरामल कर्मी स्वर्णव, स्कूल के शिक्षक प्रभात रंजन, रीता कुमारी, और अबु मोहम्मद समेत स्कूल के सभी बच्चों की उपस्थिति थी। इस गतिविधि में, कक्षा 8 के 50 छात्र भाग लिए और विभिन्न क्रियाओं में भाग लिया, जैसे कि चित्रकला, स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वच्छता, खुली अपमान आदि पर नुकद नाटक। इस आयोजन पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मेडिकल ऑफिस इनचार्ज, और ब्लॉक स्वास्थ्य प्रबंधक ने हाथ धोने, खुला खाने के खिलाफ क्यों नहीं खाना चाहिए आदि के बारे में भाषण दिया, और अच्छे स्वास्थ्य के अच्छे अभ्यासों पर चर्चा की। पीरामल फाउंडेशन के स्वर्णाभा ने इस घटना को होने और इसे संचालित करने में महत्वपूर्ण योगदान किया, जिसमें उनके साथी संगठन कौशल भी दिखाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: