जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर मुख्यालय अवस्तिथ 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र समवाय हरने के जिम्मेवारी के इलाके मे सशस्त्र सीमा बल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या-280 के समीप अवैध सामान की खेप भारत से नेपाल में सप्लाई होने वाली है और इस सूचना के आधार पर समवाय हरने के उप निरीक्षक/सामान्य लच्छी राम के नेतृत्व में विशेष गश्ती का गठन किया गया और अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाए जा रहे रेडीमेड कपड़े व प्रतिबंधित समान को सीमा स्तंभ संख्या 280 से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में जप्त किया गया।
जप्त किए गए सामान का विवरण :-
1). रेडीमेटे कपड़ा - 657 नग
2). रजनीगंधा के 5,724 पैकेट्स
3). रजनीगंधा तुलसी के 5,589 पैकेट्स
4). राजनिवास गुटखा के 3,328 पैकेट्स
5). राजनिवास ज़रदा तुलसी के 3,328 पैकेट्स बरामद हुए।
इस कार्यान्वयन के दौरान किसी भी व्यक्ति को गिरफ़्तार नहीं हुई है। जब्त किए गए सामान को सीमा शुल्क कार्यालय पीपरोन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें