मधुबनी, जिले के दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर यादव का राजद महिला प्रकोष्ठ मधुबनी के जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने जिला परिसदन मधुबनी में मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दुपट्टा से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ से बात करते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने संगठन की मजबूती को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन की रीढ़ की तरह होते हैं। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और शिक्षा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में दो-तीन माह में होने वाली करीब ढ़ाई लाख शिक्षकों की बहाली विश्वस्तरीय कीर्तिमान होगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कमी को पूरा करने के लिए कैबिनेट में अलग से लगभग 70 हजार शिक्षकों का बहाली की स्वीकृति की सहमति हुई है। सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी शिकायत का बीपीएससी की माध्यम से शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की प्रशंसा की। स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक रामावतार पासवान,राजद के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौधरी,आपदा जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, उमेश राम, धर्मेंद्र कुमार यादव सहित राजद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
गुरुवार, 21 सितंबर 2023

मधुबनी : संगठन की मजबूती को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें