- कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालयों के अवकाश ग्रहण करने वाले सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी को करेंगे सम्मानित।
लनामिवि दरभंगा : मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 5 सितंबर 2023 को पूर्वाह्ण 11:00 बजे जुबली हॉल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सिंह स्वयं सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालयों के अवकाश ग्रहण करने वाले सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर मिथिला विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा की गरिमामय उपस्थित रहेगी। कुलसचिव सह निवेदक डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के अवकाश ग्रहण करने वाले सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को कुलपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं अन्य संबद्ध व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें