मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने जाति गणना पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह मधुबनी जिला प्रभारी रामकुमार राय के द्वारा दिए गए बयान का निंदा करते हुए कहा है। की भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र नागपुर से तय होकर जिला और प्रखंड तक आता है। जिसका ही परिणाम है। की सुपौल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और मधुबनी भाजपा के प्रभारी रामकुमार राय के संरक्षण में उनके समर्थकों के द्वारा जाति गणना से पहले भागलपुर के अमात जाति के टोला में जाकर अमात ब्राम्हण बोर्ड लगवाते है। और गणना के बाद जाति का संख्या खोजते है। कही ऐसा तो नहीं की खुद रामकुमार राय और उनके समर्थकों के द्वारा अमात ब्राम्हण प्रकरण के कारण अमात समाज के बहुसंख्यक लोगो के द्वारा जाति गणना में अमात का कोड छोड़कर ब्राम्हण कोड का उपयोग किया गया हो। उनके द्वारा के बुलाए गए बैठक अभी कभी अमात ब्राम्हण तो भाजपा अमात में सिमट कर रह गया है। बैठक में अमात ब्राम्हण जैसे विवादित बोर्ड का समर्थन करने वालो के साथ बैठक कर प्रेस को बयान देने से ये साफ हो गया है की श्री राय और उनके समर्थकों के द्वारा भाजपा को फायदा पहुंचाने के नियत से अमात समाज को जाति गणना से पूर्व ही अमात ब्राम्हण जैसे प्रोपगेंडा में उलझा कर समाज को गुमराह करने का प्रयास किया गया जिसके कारण ही आज जाति का मूल जनसंख्या सामने नही आ पाया है। जिसके लिए उन्हें अपने स्वजातीय समाज से माफी मांगना चाहिए। बिहार की महागठबंधन सरकार ने बीजेपी के लगातार विरोध के बाद भी जाति आधारित जनगणना कराने का कार्य किया है। जाति गणना के कारण ही अमात्य जाति के नेताओं की बंद आंख खुली और चर्चा परिचर्चा का दौड़ शुरू हुआ है और जोड़ो से चल रही है। अमात समाज अपने अमात जाति के भाजपा नेताओं से पूछे की जब राज्य सरकार अपने संसाधन पर जाति गणना करवा सकता है। तो केंद्र की भाजपा सरकार जाति आधारित जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती है। राज्य के गणना में अगर त्रुटी है। तो में मांग करता हुं की भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना करवाए।
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023
मधुबनी : जाति जनगणना पर भाजपा का दोहरा चरित्र : राय
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें