लदनियां/मधुबनी, जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित लदनियां प्रखंड के कुमरखत पश्चिमी पंचायत विभिन्न गांव के कुल 9 वार्डों में सड़क का लगातार अतिक्रमण के कारण सड़क से गुजरना खतरा से खाली नहीं है। सडक़ों पर महीनों से जलजमाव में दुर्गंध व बदबू आने से एक ओर जहां लोगों को घरों में रहना भी दुशवार हो गया है, वहीं दूसरी ओर लोगों में महामारी फैलने के आशंका है। लोगों के द्वारा पंचायत के मुखिया से शिकायत के बाद इस सम्बंध में कुमरखत पश्चिमी पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी के नेतृत्व में प्रखंड उपप्रमुख सह पंसस विनीता देवी, सरपंच मानती देवी एवं पंसस कौशल किशोर ने सीओ लदनियां निशीथ नन्दन को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंप कर जनहित में सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सीओ लदनियां निशीथ नन्दन को ज्ञापन सौंपने के बाद कुमरखत पश्चिमी पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी एवं उप प्रमुख विनीता देवी ने बताया कि कुमरखत पश्चिमी पंचायत में कुल वार्डों की संख्या 15 है। जलजमाव के चपेट में वार्ड संख्या-2,4,5,6,8,9,12,13 एवं 14 कुल 9 वार्डों के मुख्य सड़कें है। उक्त वार्डों के ग्रामीण मुख्य सड़कें स्थानीय लोगों द्वारा बेरोकटोक अतिक्रमण कर लेने के कारण वर्षाजल एवं लोगों के चापाकल के पानी सड़क वहाव से महीनों सड़कों पर जलजमाव रहता है। जलजमाव से बदबू एवं जल जनित विषाणु युक्त पानी दुर्गंध से लोगों को महामारी फैलने का डर सता रहे हैं। वहीं, मुखिया फूलकुमारी देवी ने कहा कि तेनुआही गांव में एनएच से महुलिया गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क को जोड़ने वाली ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य सड़क पर कुमरखत गांव के वार्ड संख्या 5-6 में महीनों से जलजमाव है। जबकि पीडब्ल्यूडी सड़क के पास वार्ड संख्या-14 में नाजी टोला में ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पर पूर्व सरपंच कारी कामत घर के पास महीनों से जलजमाव है। उन्होंने कहा कि करौन्हा गांव में एनएच से कुमरखत जाने वाली ग्रामीण मुख्य सड़क पर वार्ड संख्या-8 में काफी दिनों से जलजमाव है। तेनुआही गांव में वार्ड संख्या-12 एवं 13 में एनएच से निकलने वाली ग्रामीण सड़क पर जलजमाव होने से लोग परेशान है। यही हाल वार्ड संख्या-2,4 एवं 9 का है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन की प्रतिलिपि डीएम मधुबनी एसडीओ जयनगर एवं बीडीओ लदनियां को प्रेषित कर दिया गया है। अगर सीओ लदनियां द्वारा आवेदन के आलोक में अतिक्रमण हटाने को गम्भीरता से नहीं लिया गया, तो हमलोग अग्रिम कदम उठायेंगे।
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023
मधुबनी : लदनियां में सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें