पटना : भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा राम रेखा घाट, बक्सर में चला स्वच्छता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अक्तूबर 2023

पटना : भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा राम रेखा घाट, बक्सर में चला स्वच्छता अभियान

  • भकेंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लिया अभियान में हिस्सा

Swachhata-abhiyan-buxer
पटना, 01 अक्तूबर, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, गंगा मैदानी क्षेत्रीय केंद्र, पटना के द्वारा रविवार को  राम रेखा घाट, बक्सर में सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक स्वच्छता अभियान 3.0 श्रमदाम का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे थे। समारोह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर की गई। समारोह के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। तब केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जेडएसआई पटना के अधिकारियों, एफसीआई के अधिकारी और बक्सर नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से रामरेखा घाट पर घाटों की सफाई शुरू की। इस मौके पर बक्सर नगर निगम की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी स्वरूपम भी मौजूद थीं। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा रामरेखा घाट, बक्सर के पूरे घाटों की साफ-सफाई की गई। एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, एनएसएस और अन्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने रामरेखा घाट पर सफाई में सक्रिय भाग लिया। सुबह 10 बजे शुरू हुए अभियान में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, फिर रामरेखा घाट से लेकर किला मैदान बक्सर तक मानव शृंखला बनायी गयी। बक्सर में स्वच्छता अभियान के तहत एक किलोमीटर से अधिक दो मानव शृंखला बनायी गयीं। मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार चौबे  द्वारा आज पूरे दिन बक्सर में साफ-सफाई करने वाले सभी नगर निगम कर्मियों को शॉल और एक-एक अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।टी शर्ट भी वितरित किये गये। सभी प्रतिभागियों को हल्का जलपान कराया गया। शहर व गंगा घाट को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली गयी. अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: