मधुबनी, नगर में दिल को दहलाने वाली घटना घटी है। ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवती की मौत से ईलाके में सनसनी फैल गई हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के 10 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। बताया जाता है कि सुबह 11बजे के आसपास कोतवाली चौक से पूरब दोमंट्ठा रेलवे क्रॉसिंग के पास से एक युवती रेलवे ट्रैक के किनारे से चल रही थी। उसके हाथ में बैग और मोबाइल था, वही पीछे से ट्रेन आ रही थी। लड़की को रेलवे ट्रेक पर चलते और उसके पीछे ट्रेन आती देख लड़की को किनारे हो जाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन लड़की ने ध्यान नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन से कटकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले की छानबीन में जुट गई। सवाल बड़ा है कि आखिर लड़की ने इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की जानबूझ कर ट्रेन के चपेट में क्यों आ गई। पुलिस तफ्तीश क़े बाद ही पता चलेगा की लड़की ने आत्महत्या की है या उसके साथ घटना घटी है। खबर लिखें जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पायी थी।
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023
मधुबनी : ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत से फैली सनसनी, पहचान में जुटी पुलिस
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें