जमशेदपुर, 3 अक्टूबर । सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के प्रणेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह के नजदीकी रहे ,टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी, जमशेदपुर निवासी राम भगवान राय द्वारा लिखित "भारत हिन्दुओं का देश " का लोकार्पण आज बारी मैदान क्लब हाउस सभागार में संपन्न हुआ I पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि दुमका में पदस्थापित झारखंड सरकार के बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म समभाव व सामाजिक सदभाव के साथ सदैव 'वसुधैव कुटुम्बकम' का ध्वज वाहक रहा है और यही वजह है कि सभी धर्मों के प्रति आदर रखते हुए सृष्टि में सभी प्राणियों के प्रति दया, करुणा और प्रेम का भाव सनातन की परंपरा रही है I उन्होने कहा कि हिन्दू धर्म पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है I विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए 'लाइव आर्यावर्त ' के प्रबंध संपादक विजय सिंह ने कहा हिन्दू धर्म जीवन पूरी तरह से साइंटिफिक है और इसी वजह से हमारे जन्म संस्कार, विवाह संस्कार, पूजा पद्धति, आचरण, सभ्यता संस्कृति, पहनावा,खान-पान को आज पश्चिमी देश आत्मसात कर रहे हैं I श्री सिंह ने "भारत हिन्दुओं का देश " पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि राम भगवान राय द्वारा लिखित इस लोकार्पित पुस्तक में हिन्दू धर्म के व्यापक सार्वभौम ध्येय 'वसुधैव कुटुम्बकम' को उद्धृत करते हुए सर्वधर्म समभाव समादर का भाव लेखक ने प्रस्तुत किया है I समारोह का संचालन करते हुए पुस्तक के वयोवृद्ध रचनाकार राम भगवान राय ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने हिन्दू धर्म की व्यापक उदार विचारधारा व शाश्वत वैश्विक दृष्टिकोण को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है I बारिश के बावजूद काफी संख्या में उपस्थित पुस्तक प्रेमियों से सिंचित समारोह को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के राजकिशोर यादव, उषा यादव, समाजसेवी बीरेंद्र सिंह, न्यायिक सेवा अधिकारी श्री जगदीश व रमन चौधरी ने भी संबोधित किया तथा उजागर यादव ने आभार व्यक्त किया।
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

जमशेदपुर : "भारत हिन्दुओं का देश " पुस्तक लोकार्पित
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
# साहित्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
साहित्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें