मधुबनी : मधवापुर के किसान का बेटा बना अभिनेता, स्टार प्लस पर नजर आएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

मधुबनी : मधवापुर के किसान का बेटा बना अभिनेता, स्टार प्लस पर नजर आएंगे

  • मधवापुर प्रखंड के उत्तरा पंचायत के मिनती गांव का अमित आनंद केह दूं तुम्हे सीरियल में निभा रहे विलेन का किरदार 

Madhwapur-son-in-tv-serial
मधवापुर/मधुबनी, कहते है ना जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का, जिसे मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के उत्तरा पंचायत के मिनती गांव का किसान परिवार से जुड़े अमित आनंद ने कर दिखाया है। दरअसल स्टार प्लस की नई सीरियल केह दूं तुम्हे में अमित आनंद विलेन की मुख्य भूमिका में है, जिसके बेहतरीन अदाकारी की चर्चा पूरे टीवी जगत में हो रहा है। यह शो स्टार प्लस पर रात के ग्यारह बजे आता है, जिसमे विलेन की मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे है। अमित आनंद मिनती गांव के एक गरीब किसान परिवार में जन्म लिया और वही पला बढ़ा। पिता रामनाथ राउत और माता विमला देवी एक साधारण परिवेश में पालन पोषण किया। 10वीं की पढ़ाई उच्च विद्यालय उत्तरा से किया और सिनेमा जगत के लिए संघर्ष के रास्ते पर निकल गया। लगातार दस साल थियेटर, वेबसीरीज, फिल्मों में छोटे छोटे किरदार निभाकर आगे बढ़ा और आज स्टार प्लस के इस सीरियल में मुख्य किरदार तक पहुंच गया। दूरभाष पर अमित आनंद ने कहा कि कठिन संघर्ष के बाद दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज एक बेहतर मुकाम की तरफ बढ़ रहे है। मां-पिता का आशीर्वाद और कड़ी मेहनत के कारण हमे यह सफलता मिल रहा है। आगे भी हम बेहतर अभिनय के बल पर एक सफल कलाकार बनने की दिशा में प्रयासरत है। विदित हो कि स्टार प्लस की यह सीरियल एक सीरियल किलिंग पर आधारित है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर, डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा, गौड़ी शंकर महतो, बादल गुप्ता, श्रवण यादव, दीनानाथ झा, मुरारी गुप्ता, नरेश यादव, रविंद्र कुमार साह, दीपक कुमार, पवन गोस्वामी, प्रकाश साह, आनंद भगत, शिव शंकर कुमार महतो, अनिल मंडल समेत ग्रामीण ने बधाई और शुभकामना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: