हरलाखी/मधुबनी, जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय अवस्तिथ 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में "मेरा माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के परिसर में एक देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरलाखी प्रखंड के अंचल अधिकारी सौरभ कुमार उपस्थित रहे तथा ब्लॉक के अन्य कर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इनके अलावा नेहरू युवा केंद्र एवं मधुबनी हरलाखी राष्ट्रीय स्वयंसेवक की कार्यकर्ता गुड़िया साह भी मौजूद रही। इस कार्यक्रम के संयोजक के तौर पर सशस्त्र सीमा बल के 48वीं वाहिनी की समवाय प्रभारी हरने से निरीक्षक ऋषिकेश कुमार एवं समवाय पीपरोंन से निरीक्षक सुनील कुमार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत हरलाखी प्रखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घरों से एकत्रित की गई मिट्टी अथवा चावल को संग्रहित कर नेहरू युवा केंद्र मधुबनी को हरलाखी प्रखंड अंचल अधिकारी सौरव कुमार की अगुवाई में सुपुर्द करना था। इस कार्यक्रम के तहत एक छोटा सा देश भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें उम़गांव के एक निजी विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे, साथ ही स्कूल के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। इसके अलावा बालक एवं बालिका उच्च विद्यालय उम़गांव के छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षक सहित लगभग सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। दोनों विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत हरलाखी प्रखंड से अंबेडकर चौक,उम़गांव तक एक रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें दोनों विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राएं,शिक्षक गण एवं स्थानीय ग्राम वासी भी मौजूद रहे।
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

मधुबनी : हरलाखी में "मेरा माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें