बिस्फी/मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ बिस्फी प्रखंड इकाई का एक दिवसीय बैठक नहास खंगरैठा उच्च विद्यालय के प्रांगण में राजद प्रखंड अध्यक्ष जय जयराम यादव के अध्यक्षता में एवं कृष्ण मोहन यादव के संचालन एवं जिला अध्यक्ष रेणु यादव,राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ,राजद जिला अध्यक्ष बीर बहादुर राय, युवा प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद के उपस्थिति में आयोजित किया गया, बैठक का विधिवत शुरूआत सम्मान समारोह से किया गयाl सम्मान समारोह के बाद रुचि कुमारी को बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी, बनाने के लिए स्वरोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी से वह समाज को मजबूत करने में लगी है।देश की आधी आबादी राज्य के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने कहा की केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण मंहगाई चरम सीमा पर है, आम जनता परेशान है और केंद्र में बैठी सरकार सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों में हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर दंगा करवा कर फिर से लोगों को बरगलाकर वोट लेने के चक्कर में है। लेकिन इस बार देश की जनता जाग चुकी है। देश से आरएसएस और मनुवादी सोच की सरकार एवं संविधान विरोधी केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। राजद जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय ने प्रधानमंत्री और केंद्र की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मणिपुर की घटना से पूरी दुनिया में हमारे देश का सम्मान गिरा है। कहा कि इतने महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है मगर प्रधानमंत्री के पास मणिपुर के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए समय नहीं है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा केंद्र की मोदी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है। बैठक में निर्माला देवी,मंजु देवी,आशा देवी,रीता देवी,पूनम कुमारी,फूल कुमारी देवी,सीता देवी,रेशमा देवी,ललीता देवी,गीता देवी,सोना देवी,चन्दकाला देवी,तेतरी देवी, चन्दा देवी,ईन्दू देवी,लीला देवी,राम कुमारी देवी,चन्द्रकाला देवा, बिना देवी,अजीत नाथ यादव,रामनारायण यादव,गिरीश यादव, रामावतार रमण भगौती,बालेश्वर भारती,उमेश यादव विष्णुदेव यादव,अरुण कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।
शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2023

मधुबनी : बिस्फी में महिला राजद की संगठनात्मक बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें