मधुबनी : लदनिया में अर्द्धनिर्मित स्टेडियम अब बना जुआड़ियों एवं शराबियों का सेफ एरिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

मधुबनी : लदनिया में अर्द्धनिर्मित स्टेडियम अब बना जुआड़ियों एवं शराबियों का सेफ एरिया

Ladaniyan-stedium
लदनियां/मधुबनी, जिले के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित लदनियां प्रखंड के खाजेडीह के जेसीकेएल हाई स्कूल प्रांगण में करीब पंद्रह वर्षों से अर्द्धनिर्मित स्टेडियम अब जुआड़ियों एवं शराबियों का सेफ एरिया बन चुका है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के नजर में अर्द्धनिर्मित स्टेडियम को आगामी लोकसभा चुनावी मुद्दा बन सकता है, साथ ही स्थानीय लोग भी इनसे परेशान रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री स्व. कपिलदेव कामत ने अपने विधायक काल में उक्त स्टेडियम का करीब पंद्रह वर्ष पूर्व शिलान्यास किया था। पूर्व मंत्री स्व. कामत के पुत्रबधू सह क्षेत्रीय विधायक मीना कुमारी ने उक्त स्टेडियम को निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए विधानसभा बैठक तारांकित प्रश्न भी किया। मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री को आवेदन सौंपकर जनहित एवं छात्रहित में स्टेडियम निर्माण कार्य पूरा कराने का आग्रह किया। इस बाबत राजद जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी ने आयुक्त दरभंगा सहित डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन सौंपकर स्टेडियम निर्माण कार्य पूरा कराने का आग्रह किया, साथ ही विभागीय मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी ने राशि आबंटन के लिए स्टीमेट की मांग किया। मधुबनी जिला राजद उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी के आग्रह पर बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के विधानसभा में प्रश्न के आलोक में डीएम मधुबनी ने खंरौटा एवं जेसीकीएल हाई स्कूल प्रांगण में निर्माणाधीन स्टेडियम को पूरा कराने के लिए अपने कार्यालय पत्रांक संख्या-93,दिनांक-04 फरवरी 2022 को 66 लाख 38 हजार 400 रुपये रिवाइज स्टीमेट कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया स्टीमेट अधर में लटका है। इस बाबत राजद जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भण्डारी ने स्टेडियम निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री  से 12 दिसंबर 2022 को जनता दरवार में भेंटकर अर्द्ध निर्मित स्टेडियम की ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री ने तत्क्षण खाजेडीह स्टेडियम निर्माण कराने का आश्वासन दिया। बिडंबना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आश्वासन के बावजूद अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। अब उक्त अर्द्ध निर्मित स्टेडियम परिक्षेत्र जुआड़ी और शराबियों का सेफ एरिया बन गया है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अर्द्ध निर्मित स्टेडियम मुद्दा बनकर उभरेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: