जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के बलुआटोल निवासी भोगेन्द्र पूर्वे के आवास पर साप्ताहिक शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम दिन के 2 बजे से 4 बजे तक शिवचर्चा का आयोजन किया गया। शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की। भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। वक्ताओं ने कहा सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं। शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता शिव चर्चा में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शिव चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगवान शिव त्रिकालदर्शी,अंतर्यामी,अजर अमर अविनाशी हैं। वे सारे संसार के गुरु है। शिव को गुरु बनाने के तीन सूत्र हैं। भगवान शिव से दया मांगना कि, हे शिव हम पर दया करे तथा हमें अपने शरण में ले। अपने इष्ट मित्रों से शिव चर्चा करना 108 वार ओम नमः शिवाय का जाप करना। भगवान शिव बड़े कृपालु हैं। वे सबों पर दया करते हैं। शिव चर्चा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इस मौके पर अल्का देवी,भोगेन्द्र पूर्वे,उषा देवी,मनीषा साह,प्रेमशंकर कुमार,तान्या कुमारी,मीरा देवी, पप्पू पुर्वे, संतोष शर्मा, पूजा शर्मा, नीतीश सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
शनिवार, 7 अक्तूबर 2023

मधुबनी : जयनगर के बलुआटोल में शिवचर्चा कार्यक्रम का आयोजन, माहौल हुआ भक्तिमय
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें