जमुई : सोच बदली तो टूटा मिथक, रक्तदाता की बढ़ रही है संख्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

जमुई : सोच बदली तो टूटा मिथक, रक्तदाता की बढ़ रही है संख्या

Blood-doner-jamui
जमुई । रक्तदान को लेकर सोच बदल रही है। जो अमूमन ऐसा करने से हिचकते थे, वे तबके भी अब इस नेक काम के लिए आगे आ रहे हैं। जिले में वर्षो से रक्तदान के प्रति जागरुकता की अलख जगा रही प्रबोध जन सेवा संस्थान की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर एक स्वैच्छिक रक्तदान करवाकर समाज में  हिन्दू- मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। दरअसल, ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे झाझा थानाक्षेत्र के छापा गांव निवासी एक मुस्लिम समुदाय की महिला को ए पॉजिटिव रक्त की अतिशय जरूरत थी। ब्लड बैंक में स्टोक शून्य होने पर काफी मशक्कत के बाद भी रक्त की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी। उक्त संस्थान के पास मामला संज्ञान में आते ही मरीज का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद  मरीज की स्तिथि को देखते हुए मुस्लिम समुदाय की महिला के लिए गादी बुकार निवासी अजय कुमार सिंह के बड़े पुत्र हिमांशु राज ने रक्तदान कर समाज को सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। संस्थान सचिव सुमन सौरभ ने बताया कि, वर्तमान में बढ़ते डेंगू केस और रक्त की डिमांड ने जमुई सदर अस्पताल के ब्लड बैंक की स्थिति नाजुक कर दी है। ऐसे में जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराते हुए रक्तवीर हिमांशु राज ने मानवता का परिचय दिया है। संस्थान सहयोगी अभिषेक कुमार झा ने दोनो पक्षों में आपसी सामंजस्य स्थापित करने में महती भूमिका निभाई। इसके लिए दोनों साधुवाद के पात्र हैं।  सचिव ने बताया कि, देश के दो महापुरुषों की जयंती को विशेष बनाते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर में इलाजरत डेंगू से पीड़ित बरारी, भागलपुर निवासी अनुज कुमार सिंह के लिए रक्तवीर सौरभ कुमार मिश्रा व रक्तवीर सूरज कुमार सिंह के प्रयास से रक्त उपलब्ध करवाया गया है। वहीं , पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शेखपुरा निवासी पुतुल कुमारी के लिए रक्तवीर अलोक कुमार केशरी के प्रयास से रक्त जरुरत पूरी की गई है। इधर , रक्त प्राप्तकर्ताओं ने इसके लिए संस्थान की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसको साधुवाद का पात्र बताया है,वहीं सचिव ने समाज के हर एक सक्षम वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: