दरभंगा, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में "नैनोमटेरियल का अनुप्रयोग" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विज्ञान संकायाध्यक्ष सह रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) प्रेम मोहन मिश्रा थे। उन्होंने कहा एक मीटर के अरबवें क्रम में अनाज के आकार वाली सामग्री को नैनोमटेरियल्स या नैनोक्रिस्टलाइन सामग्री कहा जाता है। वे बहुत आकर्षक और उपयोगी गुण प्रदर्शित करते हैं, जिनका उपयोग कई संरचनात्मक और गैर-संरचनात्मक अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है। चूंकि नैनोमटेरियल्स में विशिष्ट, लाभप्रद भौतिक, रासायनिक और यांत्रिक गुण होते हैं, इसलिए उन्हें कई अनुप्रयोगों में लागू किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया की नैनोमटेरियल्स पर रसायनशास्त्र,भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान आदि के भी छात्र एवं छात्रा इस क्षेत्र मे बहुत सारे काम कर सकते हैं। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉक्टर कौशल झा ने कहा बुलेट प्रूफ जैकेट भी नैनोमटेरियल्स से बनता है। बुलेट प्रूफ कवच और सुदृढीकरण सामग्री में संभावित अनुप्रयोगों के साथ फाइबर के उत्पादन के बारे मे भी बताया। कार्बन नैनोट्यूब तथा बहुत सारे नैनो ट्यूब्स की विस्तृत जानकारियां दी। सेमिनार की अध्यक्षता भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजीत कुमार चौधरी ने किया। उन्होंने कहा इस तरह का सेमिनार निरंतर आयोजित होना चाहिए तथा नैनोटेक्नोलॉजी, नैनोस्केल पर पदार्थ में बदलाव करने का विज्ञान है और इंजीनियरिंग, चिकित्सा, ऊर्जा, कृषि और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों को बदलने की क्षमता रखती है। महाविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर बाबू नंद चौधरी ने विषय प्रवेश कराया तथा विभिन्न नैनोमटेरियल्स के बारे में बताया। डॉ• आनन्द मोहन झा ने कहा यह विषय बहुत ही उपयोगी है तथा नैनोमटेरियल्स शिक्षा और संचार की गुणवत्ता और पहुंच को कैसे बढ़ा सकता इसके बारे मे विस्तृत जानकारियां दी। इस मौके पर एमएलएसएम कॉलेज के संस्थापक सचिव डॉक्टर बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ विवेकानंद झा, डॉ रेणुका ठाकुर, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर सह राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ• संजय कुमार झा आदि ने भी अपने विचार रखें। डॉक्टर रेणुका ठाकुर, डॉ विवेकानंद झा तथा डॉ कपिलेश्वर मिश्रा को सेवानिवृत्ति होने के उपरांत रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ आनन्द मोहन झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो• लोकनाथ झा ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शोधार्थी, छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

दरभंगा : "नैनोमटेरियल का अनुप्रयोग" विषय पर सेमिनार का आयोजन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें