मधुबनी : बासोपट्टी में राजद महिला प्रकोष्ठ का विस्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अक्तूबर 2023

मधुबनी : बासोपट्टी में राजद महिला प्रकोष्ठ का विस्तार

Madhubani-rjd-meeting-badopatti
बासोपट्टी/मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ बासोपट्टी का एक दिवसीय बैठक मढिया पंचायत के कमलाबाड़ी ब्रहमस्थान में राजद नेता राजेश कुमार राजा के अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष रेणु यादव प्रधान महासचिव अलका झा, पूर्व विधायक सीताराम यादव के उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमे राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रेणु यादव, सीताराम यादव, अलका झा एवं जिला से आए हुए पार्टी के नेताओ को सम्मान करने के बाद विधिवत बैठक का शुरूआत करते हुए रंजू देवी को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने प्रधानमंत्री और केंद्र की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ विदेशों में घूम कर अपना जयकारा लगवाने से देश का सम्मान नहीं बढ़ता है। जब आप देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे तब देश का सम्मान बढ़ेगा। मणिपुर की घटना से पूरी दुनिया में हमारे देश का सम्मान गिरा है। कहा कि इतने महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है मगर प्रधानमंत्री के पास मणिपुर के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए समय नहीं है। गृह मंत्री जी देशभर में अपना दौरा कर रहे हैं मगर हिंसा शुरू होने के 2 महीने के बाद उन्हें मणिपुर जाने का समय मिलता है। कहा कि मणिपुर के सीएम से प्रधानमंत्री इस्तीफा लें, क्योंकि अपने चेले एन. बीरेन सिंह से गृह मंत्री इस्तीफा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मणिपुर की घटना पर संज्ञान लिया, तब प्रधानमंत्री जी की नींद खुली है। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा केंद्र की मोदी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है। इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जो माहौल बनाया जा रहा है, यह काफी चिंता का विषय है। अंबेडकरवादी और समाजसेवियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। बताया गया कि क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की साजिश चल रही है। हमें बाबा साहब के विचारों पर चलकर अपने अस्तित्व को बचाना होगा एवं अपने हक कर हकूक के लिए संघर्ष करना होगा।  बैठक को जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, सत्यनारायण दास, अरुण यादव,सूर्यनाथ यादव, भोगी सहनी,उपेंद्र चौधरी,ललित सहनी,सुरेश चौधरी,रामवृक्ष महतो,सुखदेव सहनी, मो नौसद आलम सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: