बिहार : कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023

बिहार : कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ

Agriculture-training-bihar
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में आत्मा (ATMA) लखीसराय द्वारा प्रायोजित "जलवायु परिवर्तन परिदृश्यों के तहत श्रीअन्न का उत्पादन" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ | प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. संजीव कुमार, प्रमुख, फसल अनुसंधान प्रभाग द्वारा किया गया था, जिसमें डॉ. आशुतोष उपाध्याय, प्रमुख, भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग भी मौजूद थे | डॉ. राकेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, फसल अनुसंधान प्रभाग उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक थे। संस्थान के वज्ञानिकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्रीअन्न की खेती के लिए विभिन्न उत्पादन प्रबंधन रणनीतियों की व्यापक जानकारी प्रदान की, जिससे प्रशिक्षुओं को बदलते जलवायु परिदृश्यों में श्रीअन्न /पोषक अनाज के लिए उन्नत उत्पादन प्रौद्योगिकियों  पर नवीनतम जानकारी मिली | इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को संस्थान के विभिन्न प्रक्षेत्रों में भ्रमण कराया गया  एवं विभिन्न कृषि संबंधी आधुनिक उपकरणों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे अनुसंधान और प्रबंधन गतिविधियों को विस्तृत रूप से समझ सकें | प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं द्वारा अर्जित ज्ञान और कौशल का आकलन करने के लिए मूल्यांकन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की अध्यक्षता में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें डॉ. संजीव कुमार, डॉ. आशुतोष उपाध्याय, डॉ. कमल शर्मा, डॉ. मोनोब्रुल्लाह एवं अन्य वैज्ञानिकगण मौजूद थे |

कोई टिप्पणी नहीं: