सीहोर : क्षेत्र का विकास और लोगों के जीवन में बदलाव ही मेरा संकल्प है : शशांक सक्सेना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023

सीहोर : क्षेत्र का विकास और लोगों के जीवन में बदलाव ही मेरा संकल्प है : शशांक सक्सेना

Shashank-saxena-sehore
सीहोर। मौजूदा सरकार शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रही है। शिक्षा मंहगी हो गई और गरीबों के पहुंच से दूर होती जा रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हैं। लोग मंहगे उपचार के लिए मजबूर हैं। निर्माण कार्य इतने घटिया की रोड बनती है और कुछ ही महिनों में टूट जाती है। हमारी लडाई व्यक्ति से नहीं इस व्यवस्था के खिलाफ है। क्षेत्र का विकास और लोगों के जीवन में बदलाव ही मेरा संकल्प है। यह बात गुरूवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने कही। श्री सक्सेना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम और नगर के वार्ड में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। गुरूवार को नगर के वार्ड 3 में शशांक सक्सेना ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया। इंदौर नाका, दशहरा वाला बाग, भगवती कालोनी, ट्रामा सेंटर चौराहा, गंगा आश्रम, जयंती कालोनी, दांगी स्टेट, गुलाब बिहार कालोनी में घर घर पहुंचे। इस दौरान घर- घर पहुंचकर लोगों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। क्षेत्र में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और मतदाता खुलकर अपनी समस्याएं भी कांग्रेस प्रत्याशी से साझा कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा उम्मीदवार का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। श्री सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: