- भदोही से पहुंचे सरवर सिद्दीकी से प्रस्तावित कारपेट एक्स्पों की तैयारियों के बारे में विस्तार से जाना

वाराणसी (सुरेश गांधी) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने आवास पर हज से लौटे हाजियों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान भदोही से पहुंचे सरवर सिद्दीकी से हाजियों के कुशलक्षेम जानने के बाद 9 अक्टूबर को अपने प्रस्तावित दौरे व कारपेट एक्स्पों के उद्घाटन की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति हज यात्रा को बेहतर करने के प्रयास कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने हज समिति के सदस्यों सहित हज यात्रा से लौटने वाले हाजियों से बातचीत की। उनसे यात्रा के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा हज ट्रेनर्स को सम्मानित करने की भी बात कहीं है। इस अवसर पर हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने बताया कि हाजियों के साथ संवाद स्थापित और उनकी राय जानने की यह पहल पहली बार हुआ है। इनमें हाजियों से उनके अनुभव जानकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने हज कमेटी की हर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मोहसिन रजा के साथ सरवर सिद्दीकी, मो इफ्तेखार हुसैन, डा एहतेशामुल हुदा, कबबन नवाब, फैसल खां, शौकत अली, अमानुल्लाह अंसारी, हाजी मो जावेद, सरफराज अहमद आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें