मधुबनी : माकपा ने किया बिस्फी प्रखंड पर किया धरना प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

मधुबनी : माकपा ने किया बिस्फी प्रखंड पर किया धरना प्रदर्शन

  • किसान मजदूरों का शोषण नहीं सहेंगे : ललन चौधरी
  • बिस्फी के विकास के लिए संकल्पित हूं : मनोज कुमार 

Cpm-protest-bisfi
बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी बिस्फी लोकल कमिटि द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में किसान, मजदूर, महिलाओं हजारों की संख्या में रैली में शामिल होकर एक जुटता के साथ नारे लगा रहे थे। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि किसान मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में किसान आत्महत्याएं कर रहा है, कर्ज़ के बोझ से किसान मजदूर हताश होकर मरने को मजबूर हैं। दिल्ली किसान महापड़ाव में अपने मांगों को लेकर सैकड़ों किसान शहीद हुए प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगी और जो किसानों के साथ समझौता हुआ, उसको मोदी जी भुल गए। मोदी जी कानून बनने से पहले अपने चहेते उद्योगपति अडानी को बड़े-बड़े अनाज भंडारण का गोदाम बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता आज जरूरत है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने खेती आज घाटे का सौदा बन रहा है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री अपने पूंजीपतियों को लाखों कड़ोर रूपए का ऋण माफ कर रहा है। किसान मजदूर देश का रीढ़ है, उसको बचाने की जरूरत है। उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि किसानों से जमीन छिनकर मोदी जी उद्योगपतियों को कौड़ी के भाव में दे रहा है। देश के संपदाओं को सरकार बेच रहा है, माकपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। देश में मंहगाई, बेरोज़गारी,चरम पर है, महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है, उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है और मोदी जी मुंह बंद कर लेते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि महिलाओं को पुख्ता सुरक्षा दिया जाए। वहीं, माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिस्फी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। यहां के लोग खेती पर निर्भर है। हम बिस्फी के विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गरीब भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन वासगीत पर्चा देने की मांग किया, प्रत्येक ग्रामपंचायत में खाद्य-बीज की अनुज्ञप्ति देने, किसान मजदूरों को खेती करने के लिए मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने की मांग किया, सरकारी विद्यालय में तालीम मरकज, टोला सेवक की बहाली करने, मनरेगा के तहत रोजगार देने, सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड देने और नौजवानों को रोजगार के लिए 10 लाख रुपए देने की सरकार से मांग किया, आंगनबाड़ी और रसोइया को न्युनतम वेतनमान दिया जाए, बिस्फी में विद्यापति और नागार्जुन संग्रहालय बनाने मधुबनी से बिस्फी, बेनीपट्टी, सीतामढ़ी तक रेल लाइन का विस्तार करने की मांग किया। इस सभा को विजय नाथ मिश्र,राम नरेश यादव,दिलीप भगत,गणपति झा, बाबूलाल महतो,आमोद झा,ललित कुशवाहा,रणवीर यादव,अरुण यादव, अखिलेश पंजीयार,सुरजीत कुमार, पुरनी देवी,सुमित्रा देवी,कौशल्या देवी, बुधनी देवी,इन्दल सदाय,नंदी सदाय सहित अन्य नेता ने संबोधित किया। इस सभा की अध्यक्षता विन्दु यादव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: