बिहार : राम और रावण की उल्टी पहचान कर रही है भाजपा : डॉ. अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अक्तूबर 2023

बिहार : राम और रावण की उल्टी पहचान कर रही है भाजपा : डॉ. अखिलेश

Bihar-congress-attack-bjp
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डा0 सिंह ने कहा कि जिसके पैर के नीचे से जमीन खिसकने लगती है उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगता है। फिर आदमी प्रलाप करने लगता है भाजपा वही कर रही है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबन्धन बनने के बाद से ही भाजपा के बोल बिगड़े हुए हैं। दरअसल भाजपा और पूरा संघ कुनवा बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार हो गयी है। ये राम और रावण में फर्क करना भी भूल गये हैं। इसलिए नाथूराम गोडसे की पूजा करते हैं और महात्मा गांधी की भत्सना करते हैं। जिस महात्मा ने जीवन भर रघुपति राघव राजा राम प्रार्थना गाया हो और अंतिम साँस हे राम बोलकर ली हो, ऐसे राम भक्त के हत्यारे को पूज कर भाजपा यह साबित कर रही है कि वे गोडसे को राम मानते हैं । सत्ता के अहंकार में भाजपा नेताओं की मति भ्रष्ट हो गयी है और उनकी दृष्टि क्षीण हो गयी है इसलिए वे रावण और राम की उल्टी पहचान कर रहे हैं। 2024 के चुनाव में जनता उनका दिमाग ठीक कर देगी और दृष्टि भी दुरूस्त हो जाएगी। उधर प्रदेश कांग्रेस ने अपने प्रिय नेता के बारे में भाजपा के द्वारा की गई  अनर्गल टिप्पणी के खिलाफ पटना के जे0पी0 गोलम्बर से गाँधी मैदान स्थित गाँधी प्रतिमा तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी का झंडा लहरा कर कांग्रेसियों ने भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में जिन नेताओं ने भाग लिया उनमें पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, डा0 विनोद शर्मा, मिन्नत रहमानी, आनन्द माधव, डा0 संजय यादव, धनन्जय शर्मा, चन्द्र प्रकाश सिंह, सुमन कुमार मल्लिक, अनुराग चन्दन,आदित्य कुमार पासवान, सिद्धार्थ क्षत्रिय, शशिकांत तिवारी, राजेश मिश्रा, रवि गोल्डेन, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, सुनील कुमार सिंह, मिथिलेश शर्मा मधुकर, दौलत इमाम, दुर्गा प्रसाद, कुन्दन गुप्ता, मनजीत आनंद साहू, विमलेश तिवारी, निधि पाण्डेय, शारीफ रंगरेज, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, सुनील कुमार, वेंकटेश शर्मा, अबू तमीम, विशाल झा, कमलेश सिंह आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: