बिहार : कृषि अनुसंधान परिषद पटना में स्वच्छता महाअभियान चला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

बिहार : कृषि अनुसंधान परिषद पटना में स्वच्छता महाअभियान चला

Swachhata-abhiyan-bihar
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के नेतृत्व में मुख्य गेट के आसपास सफाई अभियान चलाया गया  | संस्थान द्वारा साझा की जाने वाली सार्वजनिक सड़क की 500 मीटर से अधिक की चारदीवारी के आसपास सड़क के किनारे गंदगी को साफ करना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य था | इस अभियान में संस्थान के वैज्ञानिकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा सफाई मित्र सहित लगभग 100 लोगों ने असाधारण योगदान दिया |  सभी ने कठिन परिश्रम से आसपास के कूड़े-कचरों, प्लास्टिक एवं अन्य गंदगियों को साफ किया एवं जिसे हटाने के लिए 15 ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अधिक का उपयोग किया गया | निदेशक डॉ. अनुप दास ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और इस प्रयास की सराहना की | साथ ही साथ उन्होंने कार्यालय, सार्वजनिक स्थानों, विद्यालयों, घरों आदि को साफ और कचरा मुक्त रखने के लिए टीमवर्क की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया |  उन्होंने बताया कि स्वच्छता हमारा कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है | अभियान के दौरान सड़क किनारे की दुकानों और विक्रेताओं को भी आसपास साफ-सुथरा और कचरा मुक्त रखने के लिए जागरूक किया गया | श्री ब्रह्म कुमार यादव नामक एक विक्रेता ने इस अभियान में बढ़ -चढ़कर भाग  लिया |  कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए स्वच्छता विषय पर देशभक्ति गीत और संगीत का आयोजन किया गया | यद्यपि आज अवकाश था लेकिन लोगों ने बढ़ चढ़कर इस अभियान में भाग लिया| विदित हो कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में 2 अक्टूबर से एक महीने के विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर रहा है|


 डॉ. दास ने कार्यक्रम के समन्वयक और सभी लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की |

कोई टिप्पणी नहीं: