- भाजपा के पटना सांसद/विधायक चुप्पी तोड़ो - बिहार सरकार आंखें खोलो!
- स्मार्ट सिटी, मेट्रो प्रोजेक्ट और सौंदर्यीकरण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों की रोज़ी रोटी पर हो रहा हमला.
स्मार्ट सिटी और सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीबों की रोजी-रोटी पर हमला हमें मंजूर नहीं है. पुलिस आती है और बिना किसी पूर्व सूचना के फुटपाथ दुकानदारों का सामान तहस-नहस कर देती है. स्टेशन रोड की बात हो या फिर वीरचंद पटेल पथ की, हर जगह स्थिति एक सी है. मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अनेक मौकों पर इसका विरोध किया गया है, अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए हैं और प्रदर्शन भी हुए हैं. समय-समय पर कुछ राहत भी मिली है, पर कुल मिलाकर सब धोखा ही साबित हुआ है और आज हालत यह है कि प्रशासन फुटपाथ बाज़ार को ही खत्म कर देने पर आमादा है. ऐसी ही स्थिति में फुटपाथ दुकानदार संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने न्यू मार्केट, पटना जंक्शन, एमएलए फ्लैट, बेली रोड, जगदेव पथ के पास के क्षेत्रों को वेंडिंग ज़ोन घोषित करने; केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर ऐक्ट का पालन करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए फुटपाथ दुकानों को उजाड़ने पर रोक लगाने, वेंडिग पहचान पत्र की जगह वेंडिंग लाइसेंस देने, वाजिब शुल्क के साथ फुटपाथ दुकानों का स्थाई बंदोबस्ती, पटना स्टेशन के पास बन रहे मल्टी लेवल हब में वेंडिंग ज़ोन का निर्माण करने; पटना महानगर में सभी फुटपाथ दुकानों को व्हाइट/रेड निशान लगाकर व्यवस्थित करते हुए उसे वेंडिंग ज़ोन घोषित करने; फुटपाथ दुकानदारों से वाजिब शुल्क लिए जाने की व्यवस्था लागू करने; दुकान उजाड़ने के दौरान माल की जब्ती सूची बनाने; न्यू मार्केट फूल पत्ती की जगह पर पार्किंग का निर्माण करने; जीपीओ गोलंबर से टाटा पार्क तक हेरीटेज़ मार्केट घोषित करने और जीपीओ से महावीर मंदिर तक वन वे ट्राफ़िक की व्यवस्था करने आदि मांगों पर अपने चरणबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए पटना नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें