पटना. होली क्रॉस कॉन्वेंट की एक और सिस्टर का निधन हो गया.28 सितंबर को सिस्टर शोभा अट्टुपुरम का निधन हो गया था. आज 29 सितंबर को सिस्टर अलोसिया एडयाडिल का निधन हो गया. वह 90 साल की थीं. वह अनन्त जीवन के लिए बुलाया गया है.उनका जन्म 08 जून 1933 को चंगनाचेरी, केरल में हुआ था. .होली क्रॉस कॉन्वेंट के विभिन्न पदों पर शानदार 63 साथ सेवा की थी. 90 वर्ष की सिस्टर 29 सितंबर 2023 को शाम 05ः15 बजे आशा सदन, बालूपर, पटना अंतिम सांस ली.इस तरह उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार का मिस्सा सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 03ः 00 बजे होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर में आयोजित किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को होली क्रॉस सिस्टर्स कब्रिस्तान, क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी, पटना, बिहार- 800 011 एसएन में दफनाया जाएगा. सिस्टर पुष्पिता चथमलिल ने जानकारी दी है. सिस्टर पुष्पिता उत्तर-पूर्व प्रांत, प्रांतीय सुपीरियर हैं.
रविवार, 1 अक्तूबर 2023
बिहार : सिस्टर अलोसिया नहीं रही
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें