जनकपुर/मधवापुर, मधुबनी जिले के नेपाल-भारत भ्रातृ मंच शाखा मधवापुर के अध्यक्ष गणेश साह ने भारत सरकार के वाणिज्य दूत शैलेन्द्र कुमार से मिलकर तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष गणेश साह ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भारत-नेपाल मित्र राष्ट्र और सहयोगी देश रहा है। भारत-नेपाल का धार्मिक, सांस्कृतिक इतिहासिक और व्यापारिक संबंध काफी मजबूत रहा है। भारत और नेपाल के साथ बेटी रोटी का सम्बंध रहा है। परन्तु हाल के दिनों में भारत-नेपाल के मधुर संबंध में कमी की बात सुनने को मिली है, जिसका प्रभाव व्यापारिक और आम नागरिक पर असर भविष्य में देखा जा सकता है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र की समस्या लगभग एक जैसी ही है, जिसमे मधवापुर भारत और मटिहानी नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र की भी कई समस्या है। जैसे मधवापुर भारत मटिहानी नेपाल में अन्य सीमावर्ती क्षेत्र की तरह वहां भी भारतीय मुद्रा और नेपाली मुद्रा का विनिमय की बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए नेपाल के सभी बैंकों में मुद्रा विनिमय (परिवर्तन) करने की अलग से काउंटर की व्यवस्था होती चाहिए, ताकि व्यापारी के साथ साथ हम लोग सुगमता से अपनी मुद्रा विनिमय कर सके। इससे भारतीय मुद्रा और नेपाली मुद्रा का महत्व और दर हमेशा नियंत्रित और स्थिर बना रहेगा। नेपाल की बेटी भारत में व्याही जाति है और भारत की बेटी नेपाल में यही बात है। बेटी-रोटी का सम्बंध के कारण पारिवारिक और व्यापारिक संबंध में हमेशा से मजबूत रहा है। भारत और नेपाल का संबंध मजबूत होने के कारण वर्षों मे मधवापुर भारत मटिहानी नेपाल में दो और चार चक्का वाहन से भारतीय वाहन नेपाल सीमा में और नेपाली वाहन भारतीय सीमा में प्रवेश करने का रही है। हाल के दिनों में चार चक्का वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जो चिंता का विषय है। स्तरीय वार्ता कर पूर्व की भांति मधवापुर और मटिहानी में चार चक्का वाहन की आवा गमन या प्रवेश करने की अनुमति दिया जाय, साथ ही मधवापुर भारत मटिहानी नेपाल एक व्यापारिक केंद्र है। मटिहानी नेपाल में वर्षों से छोटी भंसार है, परन्तु मधवापुर भारत में कस्टम कार्यालय नहीं होने के कारण व्यापारियों को व्यापार करने में परेशानी होती है। मटिहानी नेपाल का भंसार को आधुनिक और बड़ी भंसार बनाई जाय, साथ ही मधवापुर भारत में कस्टम कार्यालय खुले इसके लिए उच्च स्तरीय प्रयास किया जाय, ताकि व्यापारी अपना व्यापार सुगमता से और अधिक से अधिक कर सके। इस मौके पर वजीरगंज के महावाणिज्य दूतावास के शैलेन्द्र कुमार सिंह, सांसद राम सरोज यादव, संविधान सभा सदस्य डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रदेश सभा सदस्य दीपेन्द्र ठाकुर, नगर प्रमुख विनय यादव, उप महानगर के मेयर मनोज साह, इंडो-नेपाल पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार कर्ण, ललित झा,मोहम्मद अली,पप्पू पूर्वे समेत अन्य कई मौजूद थे।
शनिवार, 14 अक्तूबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
तीन सूत्री मांगों को लेकर भारत सरकार के वाणिज्य दूत शैलेन्द्र कुमार से मिलकर गणेश साह ने सौंपा ज्ञापन
तीन सूत्री मांगों को लेकर भारत सरकार के वाणिज्य दूत शैलेन्द्र कुमार से मिलकर गणेश साह ने सौंपा ज्ञापन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें