बिहार : सिवान में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का कल होगा शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

बिहार : सिवान में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का कल होगा शुभारंभ

Swachhata-abhiyan-siwan
पटना/ सिवान, 30 अक्टूबर, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत सोमवार को जेड. ए. इस्लामिया कॉलेज परिसर में एक विशाल स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में शिक्षक सहित करीब 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस स्वच्छता श्रमदान में उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ जावेद इक़बाल ने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत पूरे भारत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने से लेकर स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य रखा गया, जिसको हम लोगों ने लगभग हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष अक्टूबर महीने में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता श्रमदान के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे हर व्यक्ति को यह संदेश जाय कि बीच-बीच में अपने घर, विद्यालय, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि की साफ-सफाई करते रहना चाहिए ताकि हमारे आसपास हमेशा स्वच्छ एवं स्वास्थ्य वातावरण रहे। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर इद्रीस आलम, एन.एस.एस. अधिकारी प्रोफेसर आशा कुमारी, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर तारिक़ महमूद खान, प्रोफेसर आनंद भुषण, केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा एवं अमरेन्द्र मोहन उपस्थित थे।


मंगलवार (31 अक्टूबर) को सुबह 11 बजे से सिवान स्थित जेड.ए. इस्लामिया पीजी कॉलेज परिसर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस एवं नया भारत सशक्त भारत’ विषय पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य मंगल पांडे करेंगे। इस अवसर पर इस्लामिया कॉलेज के सचिव मोहम्मद जफर अहमद गनी, दरभंगा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास जी तथा गोरियाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह एवं गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थित रहेगी। साथ ही कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पीआईबी एवं सीबीसी, पटना के  उप निदेशक संजय कुमार तथा कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए मौके पर सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, मिहिर कुमार झा और अमरेंद्र मोहन भी उपस्थित रहेंगे। सीबीसी, पटना के उप निदेशक संजय कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी से आम लोगों को अवगत कराना एवं केंद्र सरकार द्वारा नए भारत के निर्माण के लिए लोगों के कल्याण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में आमजनों को अवगत कराना है, ताकि योजनाओं का संदेश व लाभ अधिक से अधिक लोगों के बीच खास कर समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक पहुँचाया जा सके। साथ ही स्वतंत्रता के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश एवं राज्य के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को विशेष फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्मरण करना तथा उन्हें श्रद्धांजलि देना है। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में ख़ास तौर से लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के के दुर्लभ चित्र व गाथा भी प्रस्तुत की जायेगी।


सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताने तथा उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना ही इस जागरूकता अभियान का मूल मकसद है। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय एकता दिवस एवं नया भारत सशक्त भारत' विषय पर लगाई जाने वाली फोटो प्रदर्शनी में उन तमाम विषयों को समाहित किया गया है, जिन क्षेत्रों में केंद्र की मौजूदा सरकार ने मील का पत्थर साबित करने वाले कार्य किए हैं। मोटे तौर पर प्रदर्शनी में मुख्यतः 14 विषय पर फोटो पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें गरीबों की सेवा-वंचितों का सम्मान, सुनिश्चित हो रहा किसानों का कल्याण, नारी शक्ति हो रही और ताकतवर, भारत की अमृत-पीढ़ी हो रही सशक्त, मध्यम वर्ग का जीवन हुआ आसान, सभी के लिए सस्ती-सुलभ स्वास्थ्य सेवा, ‘राष्ट्र प्रथम’-विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत-वैश्विक आर्थिक महाशक्ति आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी के लिए नि: शुल्क यह फोटो प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आमजनों के लिए खुली रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: