पटना : सरदार पटेल के सपनों को साकार करने में लगे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

पटना : सरदार पटेल के सपनों को साकार करने में लगे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : मोर्चा

upendra-chauhan-morcha
पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो की अध्यक्षता में मोर्चा के कार्यालय में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने किया। इस मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सरदार पटेल को नमन किया और कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल जी के सपनों और संकल्पो के अनुरूप भारत को मजबूत और समृद्ध बनाने मे  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने की दिशा मे काम कर रहे हैं । इसका जीवंत उदाहरण है कि वर्तमान केंद्र की सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां के आम जनमानस को जोड़ने का एकता बद्ध काम किया है । केंद्र की नमो सरकार ने गुजरात के बड़ोदरा में दुनिया के सबसे बड़ा विशाल प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराकर दुनिया को सरदार वल्लभभाई पटेल के करिश्माई व्यक्तित्व को प्रचारित कर उनके सम्मान और गौरव को बढ़ाया है । आज जरूरत है सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद कर राजनीतिक और सामाजिक कार्य से जुड़े सभी साथियों को सरदार पटेल के भावना का अनुरूप आपसी एकता और सद्भाव को बनाए रखने की दिशा मे संकल्पित हो। जंयती समारोह मे मोर्चा के  रवि वर्मा अरुण नटराज मुकेश कुशवाहा सतीश कुशवाहा रामबाबू विमलानंद झा रंजीत कुमार अरुण मुसहर कृष्ण कुमार अंबेडकर दिनेश यादव मनोज पासवान आदि नेताओं ने अपना श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि कर अर्पित कर उन्हे नमन किया 

कोई टिप्पणी नहीं: