जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर अनुमंडल अंतर्गत कमला पुल स्थित 'पर्णकुटी मंदिर' परिसर में लोक आस्था का महापर्व "छठ पूजा" को लेकर 'छठ पूजा सेवा समिति' के द्वारा प्रतिमा का पूजा अर्चना किया जाएगा। जिसको लेकर समिति के सदस्यों के सांगठनिक विचार-विमर्श के बाद भगवान भास्कर यानी 'सूर्यदेव' की प्रतिमा को पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया गया है।समिति के सदस्यों ने बताया कि इसतरह का व्यवस्था पहली बार पिछले वर्ष यहाँ शुरू किया गया था।इस बार भी बड़ी ही धूमधाम से सूर्य भगवान का पूजा अर्चना किया जायेगा। सुर्यदेव भगवान की प्रतिमा एवं छठ व्रतियों के लिए भव्य पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। छठ महापर्व बिहार वासियों व देश के अन्य हिस्सों में बसे बिहारियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रखता है। छठ पूजा सेवा समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष 'अजय कापर' ने बताया कि प्रतिमा का पूजा सुचारू रूप से हो इसको लेकर आज बैठक किया गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि छठी मईया की उपासना नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो जाती है और डूबते एवं उगते सूर्य को श्रद्धालुओं के द्वारा अर्घ्य दिया जाता है। इस अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष अजय कापड़,संरक्षक राजद प्रखंड उमेश यादव, मीडिया प्रभारी सुधांशु कर्ण, सूर्यदेव पासवान,अमित वर्मा,अर्जुन ठाकुर,कृष्णा कुमार,सूरज कुमार,पप्पू पूर्वे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सोमवार, 13 नवंबर 2023
मधुबनी : जयनगर में लोक आस्था का महापर्व "छठ पूजा" को लेकर 'बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें