सीहोर। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। आपका एक-एक वोट सीहोर विधानसभा और प्रदेश का भविष्य तय करेगा। गुरुवार को अपने जनसंपर्क की शुरूआत भाजपा प्रत्याशी विधायक श्री राय ने ग्राम तोरनिया से की। इस मौके पर बडी मात्रा में पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने छोटे-छोटे गांवों में जनता के मध्य पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों के हित में ही फैसले लिए है। चाहे अतिवृष्टि हो या फिर ओलावृष्टि हो, अगर फसलों को नुकसान पहुंचा है तब भाजपा सरकार ने आगे होकर किसानों के नुकसान की भरपाई की है। दस सालों में सीहोर विधानसभा की तस्वीर बदल गई है। भाजपा सरकार में विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी क्षेत्र का निरंतर विकास किया जाएगा। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विधायक श्री राय ने तोरनिया, सतोरनिया, छापरी दोराहा, अतरालिया, झागरिया, जेतली, बराडीकला, बराड़ी खुर्द, खुशामदा, नातराखेड़ी और झरखेड़ा सहित अन्य ग्रामों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
गुरुवार, 9 नवंबर 2023
सीहोर : आपका एक-एक वोट क्षेत्र और प्रदेश का भविष्य तय करेगा : सुदेश राय
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें