जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के राकेश मैथमेटिक्स क्लासेज में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई।इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के फील्ड ऑफिसर ने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह और भविष्य में उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ ही बाल विवाह से संबंधित कानूनों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि अगर ग्रामीण परिवेश में माता-पिता अपने पुत्र या पुत्री नाबालिग उम्र में शादी करते हैं तो यह कानूनी अपराध है।साथ ही बाल मजदूरी, बंधुआ मजदूरी,मानव व्यापार, बाल तस्करी, महिला हिंसा, मजदूर हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा योजना इत्यादि मुद्दों पर चर्चा किया। मजदूर हेल्पलाइन नं 180012011211 पर अगर मजदूर के साथ कोई समस्या है, कार्य करने के दौरान कोई भी समस्या है तो इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।वही ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के सदस्य सविता देवी ने कहा कि बाल विवाह करने से बच्चों में पढ़ने, लिखने का अधिकार छिन जाता है। इसके बाद बालिकाओं पर मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसी कुर्तियां अपराध होता हुआ दिखाई पड़ रहा है, तो उसके बारे में नजदीकी थाना, संबंधित विभाग हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं।इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सदस्य सविता देवी,पप्पू कुमार पूर्वे,साजन कुमार,राकेश मैथमेटिक्स क्लासेज के डायरेक्टर राकेश रंजन सहित कई छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।
मंगलवार, 14 नवंबर 2023
मधुबनी : जयनगर में बाल दिवस के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें