कैमूर : अधौरा प्रखंड में पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 नवंबर 2023

कैमूर : अधौरा प्रखंड में पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’

  • केन्द्रीय योजना के बारे में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी     

Viksit-bharat-sankalp-yatra-bihar
कैमूर, 16 नवम्बर, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्योंा को पूरी तरह हासिल करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार को झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के दूसरे दिन गुरुवार(16 नवम्बर) को बिहार के कैमूर जिले के विभिन्न इलाकों में चलाई गयी । विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ जिसको कल बुधवार को बिहार के राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हरी झंडी दिखा कर लीचवी भवन, भभुआ से रवाना किया था,  गुरुवार(16 नवम्बर) विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ कैमूर जिले के अधौरा  प्रखंड के भाबनीकला तथा अधौरा ग्राम पंचायत में चलायी गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, अधौरा की ओर से कृषि से सम्बंधित सूचना तथा पीएम किसान समृद्धि योजना के बारे में लोगों को बताया गया। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अधौरा की ओर से हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 85 ग्रामीणों का स्वस्थ जाँच किया गया। साथ ही दवा का वितरण भी निशुल्क किया गया। इसके अलावा   उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के बीच  मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया  गया।   इस अवसर पर उपस्थित अधौरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने कहा कि, हम अधौरा प्रखंड के 11 पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ जाएगी,  भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही जिन्हे योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है,  उनके लिए अलग से काउंटर खोला गया है, जिसमें उनसे आवेदन लिया जा रहा, ताकि उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को देखने ग्रामीणों की भारी संख्या में प्रखंड कार्यालय के पीछे मैदान में पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं: