बिहार : बोधगया में एक दिवसीय सम्मेलन 30 नवंबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 नवंबर 2023

बिहार : बोधगया में एक दिवसीय सम्मेलन 30 नवंबर को

Seminar-in-bodh-gaya
गया. लोकतान्त्रिक जनपहल के बैनर तले गया जिले के अतरी, वजीरगंज,मानपुर, टनकुपा,फतेहपुर और डोभी प्रखंडों में  लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के तहत यात्रा 16 नवंबर से अतरी प्रखंड से शुरू की गई.यहां पर दो दिन अभियान चलाने के बाद आज 18 नवंबर को वजीरगंज प्रखंड के महुएत पंचायत के पारपइन पाले गांव के भागलपुर टोले नुक्कड नाटक और यात्रा का कार्यक्रम हुआ.वजीरगंज में तीन दिन अभियान चलाने के बाद 21 नवंबर को मानपुर प्रखंड में अभियान चलाया जाएगा. लोकतान्त्रिक जनपहल का मानना है कि आगामी 2024 का चुनाव निर्णायक होने वाला है.वर्तमान केन्द्र की सरकार मणिपुर में जिस तरह का नस्ली और जातीय हिंसा कराकर नफरत और दंगा फैलाकर सरकार चला रही है. वह गुजरात माॅडल गोधराकांड का ही दूसरा रूप है.मणिपुर में भी सैकड़ों लोगों का कत्लेआम हुआ है.सैकड़ो चर्च को आग के हवाले दिए गए.हजारो कुकी समुदाय के झोपड़ियो को उजाड़कर अडानी के कारख़ाने को सौंपने के लिए कानून में परिवर्तन किए गए. पहलवान महिलाए के यौन उत्पीड़क को संरक्षण दिया गया. नोटबंदी, जीएसटी, किसान विरोधी काले कानून जबरन थोपकर तानाशाही लाने और अपने अडानी- अंबानी जैसे धनकुबेरों को आगे बढ़ाने के लिए देश में अघोषित इमर्जेंसी जैसी हालात बनाने की कोशिश की है.अतः आगामी लोकसभा चुनाव मैं तानाशाह बनाम लोकतंत्र में चुनाव होना है. देश में संविधान का कानून चलेगा या मनुवादी राज व्यवस्था. लोकतान्त्रिक जनपहल का कहना है कि लगभग एक दशक से मंहगाई दुगनी से भी अधिक हो गई है. बेरोजगारी में भी बढ़ोत्तरी हुई है,भ्रष्टाचार अपने चरमोत्कर्ष पर है.इस बार किसान-मजदूर महिला और नौजवान परिवर्तन चाहती है.एक नये समाज का निर्माण चाहते है, जो कानून सम्मत और न्याय तथा लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण पर आधारित हो,समतामूलक समाज की नींव रख सके.  लोकतान्त्रिक जनपहल की चाहत है कि लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण निर्माण अभियान के तहत ऐसे युवकों की तलाश है जो देश- प्रदेश में एक अभियान चला सके.ऐसे ही युवकों के  इलाके में पहली बार एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो भविष्य में अभियान का नेतृत्व कर सके.

   

लोकतान्त्रिक जनपहल के तत्वावधान में जारी राष्ट्रनिर्माण निर्माण अभियान में दो दिनों में अतरी प्रखंड के आठ जगहों पर यात्रा और नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया. शुरुआत उपथू बाजार के महाचक मोड़ पर प्रदर्शन किया गया.मलाही, डिहुरी मोङ, इमलियाचक, नरावट, बनवासी नगर नरावट, मौलानगर बाजार और अन्तिम कार्यक्रम डिहुरी इमामबाङा पर अजान के पहले  संथ्या 5 बजे मनान खां और फादर अंटो ने देश के युवकों को दायित्व समहालने की नसीहत दी.मनान जी भी पूर्वजो के कर्तव्य निष्ठा से सीखने की सलाह देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज वर्षो पहले पोस्ट आफिस, अस्पताल, स्कूल और बिजली गाँव में लाया  स्कूल और अस्पताल के लिए जमीन दान दिया और पंचायत का सही दिशा दिखाया. अब हमलोग को आदर्श गांव बनाने का दायित्व लेना चाहिए.सभी वक्ताओ ने नाटक के थीम की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार नफरत और हिंसा को हथियार बनाकर देश के लोकतान्त्रिक ब्यवस्था को ध्वस्त कर रही है. सरकार को सत्ता से उतारने के लिए युवकों को आगे आने की जरूरत है.सभा को संबोधित जिन लोगों ने किए उनमें प्रमुख रहे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, नरावट के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, ज्ञान विज्ञान समिति के शुरेन्द्र चौहान, नौजवान रोहित कुमार आदि. राष्ट्रनिर्माण निर्माण अभियान का कार्यक्रम इस प्रकार है.16-17नवंबर से यात्रा अतरी प्रखंड से शुरू होकर 18 से 20 नवंबर वजीरगंज प्रखंड में, 21 से 23 नवंबर मानपुर प्रखंड में,24 -25 नवंबर टनकुप्पा प्रखंड में,26-27 नवंबर फतेहपुर प्रखंड में और 28 नवंबर डोभी प्रखंड में कार्यक्रम है.इस दौरान यात्रा में कलाकार नुक्कड नाटक "जागते रहो" का मंचन और बदलाव गीतों का प्रस्तुतीकरण करेंगे.29 नवंबर को स्थगित होकर 30 नवंबर को जीवन संघम, बोधगया में लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण निर्माण अभियान का समापन समारोह होगा.30 नवंबर को 10 बजे दिन से जीवन संघम दोमुहान बोधगया में एक दिवसीय सम्मेलन रखा गया है.आप सब इसके भागीदार बने.

कोई टिप्पणी नहीं: