- नियम प्रक्रिया का पालन करते हुए काउंटिंग पर नजर रखें : सुशील गुप्ता
सीहोर। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश के पदाधिकारी सुनील गुप्ता, एसएस उप्पल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टाा भाजपा प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर, इछावर विधायक प्रतिनिधि के रूप में विष्णु वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, धारा सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष ओम पटेल, सीहोर विधानसभा कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर सीहोर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक श्री राय ने यहां पर मौजूद सीहोर के मतगणना अभिकर्ता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके अलावा भाजपा कार्यालय से आए विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने आष्टा, इछावर और सीहोर के आए मतगणना अभिकर्ताओं को इसमें काउंटिंग एजेंट को बताया जाएगा कि वे नियम प्रक्रिया का पालन करते हुए काउंटिंग पर नजर रखें और शांतिपूर्ण काउंटिंग कराएंगे। इसके अलावा काउंटिंग एजेंटों को मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति लेने की ट्रेंनिंग दी। साथ ही किसी भी स्थिति में दबाव पर न आकर वरिष्ठ अफसरों से संपर्क साधने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मालवीय ने अभिकर्ताओं को संबोधित किया। इसके अलावा भाजपा के आष्टा प्रत्याशी गोपाल सिंह, इछावर विधायक प्रतिनिधि श्री वर्मा ने भी संबोधित किया। गुरुवार को भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत जिला भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने किया। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील ताम्रकार ने और आभार व्यक्त धारा सिंह पटेल ने किया। प्रशिक्षण के दौरान सीहोर विधानसभा, आष्टा विधानसभा, इछावर विधानसभा के मतगणना अभिकर्ता आदि मौजूद थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंच का संचालनकर्ता श्री ताम्रकार ने बताया कि मतगणना आगामी तीन दिसंबर को शहर के महिला पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के मार्गदर्शन में मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें