मधुबनी : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के वरीय अधिकारियों एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियो के साथ बैठक कर जन शिकायत ,विधि व्यवस्था ,भूमि विवाद सहित एजेंडवार कई बिंदुओं पर समीक्षा किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों, जिला स्तर पर जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के आलोक में सभी संबंधित प्राधिकारी पूरी गंभीरता के साथ-साथ समय इसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी प्राप्त जनशिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करे। आरटीपीएस के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि हर हाल में निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें लोग शिकायत निवारण अधिनियम के तहत संबंधित कार्यालय में प्राप्त परिवाद की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर हाल में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित अवधि में करना सुनिश्चित करें।माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग से प्राप्त मामलों के समीक्षा के क्रम में जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता रखें । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद एवं भूमि विवाद जनित विधि व्यवस्था का भी समीक्षा किया गया और निर्देश दिया गया कि थाना दिवस के अवसर पर भूमि विवाद के मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके इसको इसको लेकर वरीय अधिकारी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कब्रिस्तान घेराबंदी मंदिर चारदीवारी का निर्माण ,भू समाधान पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की एंट्री ,महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता, न्यायालय में विचाराधीन कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की स्थिति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत लंबित मामलों ,मानव व्यापार, स्पीडी ट्रायल आदि की जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया, उक्त बैठक में अपर संभरता नरेश झा डीपीआरओ परिमल कुमार ओएसडी अमित विक्रम बेनामी प्रभावित पदाधिकारी विधि शाखा मयंक सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा , आशीष अमन सहित सभी शाखों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार, 18 नवंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जन शिकायत ,विधि व्यवस्था ,भूमि विवाद सहित एजेंडवार कई बिंदुओं पर समीक्ष बैठक
मधुबनी : जन शिकायत ,विधि व्यवस्था ,भूमि विवाद सहित एजेंडवार कई बिंदुओं पर समीक्ष बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें