- टीकमगढ़ के खरगापुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों से पैसा छीनती है और अपने उद्योगपति मित्रों को देती है। कांग्रेस की सरकार में हमनें मप्र में पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था इसबार फिर से हम कर्ज माफ करेंगे। बुंदेलखंड में मछुआरों को यहां के तालाबों की मछलियों पर अधिकार कांग्रेस सरकार देगी। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने मिलकर आपकी और हमारी सरकार चोरी करने का काम किया। आज देश में पहली बार किसान टैक्स दे रहा है। आगामी 17 तारीख को होने वाले मतदान के दिन आपको कांग्रेस के वचनों को ध्यान में रखना है। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही 2018 की सरकार में किसानों और मजदूरों के लिए काम करना शुरू किया था तो बीजेपी ने खरीद फरोख्त और चोरी करके कांग्रेस पार्टी की सरकार को हड़प लिया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम किसान और आदिवासियों को मजबूत करना है। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए श्री राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर बच्चों को जो स्कूल में खाना दिया जाता है, उसमें भी बड़ी लूट हुई है। मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां पर मरे हुए लोगों का इलाज होता है। यहां का सबसे बड़ा घोटाला व्यापमं घोटाला है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाने का काम किया। इन्होंने पटवारी परीक्षा की सीटें बेची और एमपीपीएससी की सीटें बेचने का काम किया लेकिन कोई जांच नहीं की गई। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम स्कूल की शिक्षा के लिए बच्चों को 500 से लेकर 1500 तक की स्कॉलरशिप देने का काम करेंगे। हम जातिगत जनगणना का काम भी करेंगे, यहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है हम 150 सीटें जीतेंगे और यहां की सभी महिलाओं के खातों में 1500 रू. प्रति महीने देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश में इस बार किसान, महिलाओं और युवाओं की सरकार आप सब मिलकर लाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें