- पन्ना जिले में मतदान के लिए अधिग्रहित की गईं 260 यात्री बसें, 300 से ज्यादा मतदान दिवस पर ड्यूटी पर लगाये गये अतिथि शिक्षकों को मतदान से वंचित होना पड़ा
भोपाल, 24 नवम्बर पूर्व मंत्री मुकेश नायक के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर पन्ना जिले में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। श्री नायक ने निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत सौंपते हुए कहा कि पन्ना जिले में 260 यात्री बसें अधिग्रहित की गई थी, साथ ही 208 चार पहिया वाहन भी चुनाव ड्यूटी में लगाये गये थे, इसी अलावा 300 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की निर्वाचन कार्य में सहयोग हेतु एकाएक ड्यूटी लगायी गई थी। पन्ना जिले में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा यात्री बसों के लगभग 500 से अधिक चालक, परिचालक और 300 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों को मतदान करने के कोई प्रबंध नहीं किये गये, वे मतदान से वंचित रहें। चालक, परिचालक और अतिथि शिक्षकों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से मतदान करने की मांग करने के बावजूद उनके साथ अनदेखी की गई, जिला निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही से लगभग 800 से ज्यादा व्यक्ति मताधिकार से वंचित हो गये। श्री नायक ने प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी से लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया सहित अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें