- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना के संपतचक प्रखंड के चिपुरा पंचायत में झंडी दिखा कर किया रवाना
वहीँ, पटना ज़िले के फतुहा प्रखंड के मौजीपुर में रथ रवाना कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 15 नवंबर से शुरू हुई 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के माध्यम से मिशन मोड में देश के गांव-गांव के हर गरीब, हर वंचित को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनाया जा रहा है और हर वंचित तक योजना की पहुंच हो, ये सुनिश्चित किया जा रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बीते 9 वर्षों में "सबका साथ-सबका विकास" के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को आवास, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण जल जीवन मिशन के तहत 13.5 करोड़ घरों में नल कनेक्शन, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से 25 करोड़ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक एक समृद्ध, सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार (15 नवम्बर 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से की गयी थी। इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें