- 14 नवंबर को भदोही में होगा चयन परीक्षा का आयोजन, प्रत्येक चयनित बच्चों को मिलेगा 12 माह तक हर महीने 1000 रुपये
वाराणसी (सुरेश गांधी) स्वर्गीय जगदीश लाल ठुकराल की स्मृति में बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी। इसके लिए भदोही के 14 बच्चों परीक्षा के माध्यम से चयनित किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, भदोही भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि स्वर्गीय जगदीश लाल ठुकराल स्मृति छात्रवृति के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर को किया गया है। परीक्षा में 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के कक्षा 6 से लेकर 8 तक में परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित बच्चो को 12 हजार रूपये उनके खाते में 12 महीने तक प्रति महीने 1000 हजार रुपये भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो बच्चें परीक्षा में भाग लेना चाहते है, वे आयोजन 14 नवंबर (बाल दिवस) के पूर्व उक्त परीक्षा में परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्रा आवेदन प्रधानाध्यापक गूगल शीट के माध्यम से 10 नवंबर को सायं 3 बजे तक कर सकते है। एक विद्यालय से एक से अधिक छात्रों का आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा स्थल की सूचना बाद में पृथक रूप से दे दी जाएगी। एक छात्र का एक ही बार आवेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भदोही के समस्त परिषदीय विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि नीचे दिए गए लिंक https://forms.gle/VjJbaCNSKCpXczFx8 के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के पंजीकरण 10 नवम्बर को अपराह्न 03 बजे तक कराना सुनिश्चित करें। 03 बजे अपराह्न के बाद लिंक स्वतः बंद हो जाएगा। बता दें, ठुकराल कैपिटल मार्केट (टीसीएम) को देश के 30 म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स में शामिल किया गया है। इस सूची में टीसीएस का नाम दूसरी बार शामिल किया गया है। कंपनी को मिली इस सफलता के उपलक्ष में मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का निर्णय टीसीएस के संचालक चार्टर्ड अकाउंटेंट एके ठुकराल द्वारा लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें