सीहोर। इछावर तहसील स्थित देवपुरा गांव के बाराखम्बा मंदिर में पड़वा को भगवान पशुपतिनाथ की शिला पर इतना दूध चढ़ाया जाता है कि मंदिर के पीछे दूध का तालाब बन जाता है। हर साल दीपावली के दूसरे दिन पशुओं के अच्छे स्वास्थ की कामना के साथ यहां आसपास के गांवों से ही नहीं, दूसरे जिलों से भी लोग दूध चढ़ाने आते हैं। हजारों टन दूध चढ़ाया जाता है जिससे दूध की दो मोटी धाराएं बहती रहती हैं। इस प्राचीन मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। इसके अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क किया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि क्षेत्र में अनेक प्राचीन स्थान के अलावा अन्य धार्मिक स्थान विश्व प्रसिद्ध है, कांग्रेस सरकार आने के बाद इनको सुविधा दी जाएगी। क्षेत्र के मंदिरों का विकास किया जाएगा। मंगलवार को अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ब्रिजिशनगर आदि पहुंचे थे, इस मौके पर उन्होंने विशाल आम सभा को संबोधित किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस जनहितैषी वाली पार्टी है। प्रदेश में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस द्वारा कई योजनाएं चलाई जायेगीं। जिसका सीधा लाभ आमजनता तक पहुँचेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुआई में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता संगठित होकर मैदान में डटे हैं। उनका कहना है कि उनका संगठन बूथ स्तर तक तैयार है। चुनाव में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आदिवासी-महिलाओं का उत्पीडऩ, किसान और कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति प्रमुख मुद्दे हैं। प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। शिवराज सरकार में केवल घोषणाएं हुईं हैं, जो तस्वीर दिखाई जा रही है, वास्तविकता उससे बिल्कुल अलग है और यह जनता देख और समझ रही है। यह चुनाव जनता ही लड़ रही है। यह हम जन आक्रोश यात्रा में देख चुके हैं। चुनाव से पूर्व विधायक श्री पटेल के नेतृत्व में संकल्प परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में श्री पटेल को समर्थन मिला था, उससे अधिक समर्थन विधानसभा 2023 के जनसंपर्क में मिल रहा है। हर वर्ग के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे है।
मंगलवार, 14 नवंबर 2023
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बाराखंबा पहुंचकर क्षेत्र की समृद्धि की कामना
सीहोर : कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बाराखंबा पहुंचकर क्षेत्र की समृद्धि की कामना
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें