पटना : कृषि अनुसंधान परिसर के कर्मियों ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

पटना : कृषि अनुसंधान परिसर के कर्मियों ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ ली

  • सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से ही भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना संभव : डॉ. अनुप दास

Take-honesty-oath
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग के “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” थीम के तहत दिनांक 07 नवंबर 2023 को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई।  सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. दास ने बताया कि सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से ही भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्‍थापना संभव है | देश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रगति में भ्रष्टाचार बहुत ही बड़ा अवरोध है | उन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार का मतलब सिर्फ रिश्वत लेने या देने से नहीं है, बल्कि अपने कार्यों के प्रति लापरवाह या गैर-जिम्मेदार होना भी एक तरह का भ्रष्टाचार ही है | जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमें जहाँ लगे कि भ्रष्टाचार हो रहा है, वहाँ हमें उचित माध्य से आवाज उठाकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए | सत्यनिष्ठा की शपथ लेकर उपस्थित कर्मियों ने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारीपूर्वक और पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करते हुए न तो रिश्वत लेंगे और न ही देंगे और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की बात दुहराई |

कोई टिप्पणी नहीं: