गुमला. गुमला जिले के जारी प्रखंड के रिगनी टोली गांव के रहने वाले थे फादर रजत एक्का.उनका जन्म 1962 में हुआ था. अभी फादर रजत 61 साल के थे.जब 31साल के थे,तब उनका पुरोहिताभिषेक 1993 में हुआ था.जब 56 साल के थे,तब 2018 में उनके पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह मनाया गया था.2019 में फादर रजत एक्का डीन बनकर चैनपुर आए थे. इस बीच चैनपुर मुख्यालय के संत जोन पैरिश के डीन फादर रजत एक्का के बारे में दुखद खबर आ रही है.खबर यह है कि उनका शव पैरिश परिसर में स्थित कुएं से बरामद किया गया है.यह भी खबर है कि गुरुवार की रात 8:30 बजे फादर रजत एक्का और फादर पवन लकड़ा साथ में खाना खाकर दोनों अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन सुबह 5:30 बजे फादर रजत मिस्सा घंटी बजाते थे लेकिन शुक्रवार को मिस्सा की घंटी नहीं बजी तो फादर पवन लकड़ा ने बजाया. उसके बाद फादर रजत सुबह आठ बजे तक नाश्ते के लिए नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच एक महिला को उनका चप्पल, नाईट लाईट कुएं के पास पड़ी दिखी. जब कुएं के पास जाकर देखा गया तो उनकी टोपी कुएं में तैरती दिखी. जिसके बाद शक के आधार पर लोगों ने कुएं में झागर डालकर फादर की तलाशी ली. इस पर उनका शव पानी से बाहर निकला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इधर पैरिश परिसर के कुएं से फादर के शव मिलने की खबर पूरे चैनपुर मुख्यालय में फैल गई है जिसके बाद उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार जुलाई, 2022 में अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति को लेकर हुटार गांव के ग्रामीणों के साथ रजत एक्का का काफी विवाद हुआ था.मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने फादर को जान से मारने की धमकी दे डाली थी. इसके बाद फादर के भाई ने डुमरी थाना में मामला दर्ज कराया था.
शनिवार, 4 नवंबर 2023

झारखंड : हत्या या आत्महत्या की पहेली सुलझाने में पुलिस
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें