वाराणसी : बीएचयू दीक्षांत समारोह : 28 टॉपरों को 32 मेडल दिये गये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

वाराणसी : बीएचयू दीक्षांत समारोह : 28 टॉपरों को 32 मेडल दिये गये

  • होनहारों में चांसलर पदक, स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक और बीएचयू पदक बांटे गए
  • समारोह में कुल 14680 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी, डिग्रियां पाते ही खुशी और उत्साह में झूमे मेधावी

Bhu-convocation
वाराणसी (सुरेश गांधी) बीएचयू के 103वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को 28 मेधावियों में 32 पदक बांटे गए। इसमें 20 छात्राएं और 8 पदक छात्रों को दिया गया। इसके अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध, एमफिल और डीलिट को मिलाकर कुल 14680 विद्यार्थियों को उपाधियां भी दी गईं। समारोह में संगीत एवं मंच कला संकाय में बैचलर आफ परफार्मिंग आर्टस में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा सुश्री और मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस में भद्राप्रिया को चांसलर मेडल से नवाजा गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद और विश्वविद्यालय के चांसलर न्यायमूर्ति (रि.) गिरधर मालवीय ने पदक पाने वालों को बधाई देते हुए उनहें सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित समारोह हालांकि 28 मेधावियों में कुल 24 ही समारोह में पदक लेने पहुंचे। बाकी चार का इंतजार होता रहा। समारोह के खत्म होने के बाद भी चारों विद्यार्थी नहीं पहुंचे। इस दौरान चांसलर मेडल पाने वाली दोनों छात्राओं को तीन-तीन पदक जबकि बाकी को एक-एक पदक दिया गया। कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने बताया कि मुख्य समारोह में 23 छात्रों को 27 पदक (चांसलर पदक, स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक और बीएचयू पदक) प्रदान किए गए। कुल 14680 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी है। इनमें 7602 स्नातक, 6002 स्नातकोत्तर, 32 एम.फिल और 1044 पीएचडी शामिल हैं। जबकि 3 डी. लिट डिग्री भी दी गयी है। सभी संस्थानों और संकायों में छात्रों को 539 पदक प्रदान किए गए हैं। मुख्य समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने की। कुलाधिपति द्वारा स्नातकों को शपथ दिलाई गई। कुलसचिव प्रो अरुण कुमार सिंह ने पदक पाने वाले विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की. रेक्टर प्रो. वी.के.शुक्ला ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। समारोह का समापन रजिस्ट्रार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पद्मिनी रवीन्द्रनाथ ने किया। जबकि कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. पतंजलि मिश्र ने मंगलाचरण किया।


टॉपरों बोले : कड़ी मेहनत और लगन से मिलती है सफलता

समारोह में मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि सफलता कड़ी मेहनत और लगन से मिलती है। विद्यार्थी जहां भी रहे अपनी सभ्यता, संस्कृति को बिना भूले अपना, परिवार और समाज का भला करने का प्रयास करें। साधन से वंचित समाज के कम से कम एक बच्चे को शिक्षित करना सुनिश्चित करें। पैसा तो बहुत से लोग कमाते हैं, लेकिन ऐसा पैसा किस काम का जो सिर्फ अपने और परिवार के सुख के लिए ही सीमित हो। दूसरों के लिए जीने वालों को दुनिया हमेशा याद रखती है। ऐसा ज्ञान हासिल नहीं करना है जो उनके परिवार को ओल्ड एज होम में जाने के लिए विवश करें युवा पीढ़ी समाज में बदलाव लाने की सबसे मजबूत एजेंसी है। भद्रा प्रिया (मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस) सर्वोच्च अंक पाने पर पर 3 पदक-चांसलर पदक, महाराज विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक ने कहा कि यह उनके मेहनत का प्रतिफल है। सुश्री (मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस) सर्वोच्च अंक पाने पर पर 3 पदक-चांसलर पदक, महाराज विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक ने कहा कि मेहनत का परिणाम अच्छा ही होता है। अमन सिंह आचार्य में बीएचयू पदक, विमलेश कुमार शुक्ला शास्त्री में बीएचयू पदक, दक्षिता-बीएससी आनर्स जियोलॉजी में बीएचयू पदक, अनुप्रिया यादव एमएससी बॉटनी में बीएचयू पदक, सौरभ शुक्ला एमएससी एग्रो फारेस्टी में बीएचयू पदक, अपूर्वा प्रियदर्शिनी बीएससी कृषि में बीएचयू पदक, वंशिका बंसल-एमएससी बायो सांख्यिकी में पदक, अनुष्का मौर्य-बीएससी नर्सिंग में बीएचयू पदक, सरिता गुप्ता-बीफार्मा आयुर्वेद में बीएचयू पदक, आयुषी शर्मा-बीडीएस में बीएचयू पदक, महाजन अर्जुन दीपक-एमडीएस में बीएचयू पदक, अमन कुमार त्रिवेदी-एमए संस्कृत में बीएचयू पदक, श्रेया शुक्ला-बीए संस्कृत में बीएचयू पदक, तन्वी बाजपेयी-एमए मनोविज्ञान में बीएचयू पदक, अभिनव यादव-बीए आनर्स जियोग्राफी में बीएचयू पदक, अद्रिका-बीकॉम आनर्स में बीएचयू पदक, योगिता बजाज-एमकॉम में बीएचयू पदक, साक्षी कादियान-एमबीए में बीएचयू पदक, पल्लवी दास-बीएड में बीएचयू पदक, शिवानी-एमए शिक्षाशास्त्र में बीएचयू पदक, जागृति मिश्रा-बीएएलएलबी आनर्स में बीएचयू पदक, मनीषा बटवाल-एलएलएम (एकवर्षीय) में बीएचयू पदक, चंदन सिंह-बीएफए अप्लायड आर्टस में बीएचूय पदक, सत्यम सिंह एमएफए अप्लायड आर्टस में बीएचयू पदक, प्रणव कुमार त्रिपाठी-बैचलर आफ वेटेनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री में बीएचयू पदक व प्रिया नेगी एमएससी एनवायरन्मेंटल साइंस (एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजी) में बीएचयू पदक ने कहा कि मेहनत व लगन जाया नहीं जाती, सफलता जरुर मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं: