पटना। कैरोल गीत के साथ आज टीचर्स एन्क्लेव कॉलोनी दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर मनाया गया।यह विशेष कार्यक्रम होली स्पिरिट कॉन्वेन्ट की सिस्टरों के द्वारा संचालित किया गया। प्रभु येसु के जन्म लेने से सम्बंधित सुन्दर-सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया।साथ की एस के लॉरेन्स के द्वारा भी क्रिसमस के अवसर पर स्वलिखित एक सुन्दर गीत की प्रस्तुति की गयी।सिस्टर ने बाईबल से प्रभु येसु के जन्म लेने से संबंधीत पाठ एवं सुसमाचार का पठन किया।इसी बीच हमेशा की तरह एस के लॉरेन्स के द्वारा गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया।सिस्टर शिनी के द्वारा हस्त निर्मित तथा आषिशीत माँ मरियम की गोद में विराजमान बालक येसु की छोटी सी मूर्ती सभी उपस्थित भक्तजनों को भेंट की गयी। अन्त में अल्पाहार के साथ क्रिसमस मिलन समारोह की समाप्ति की गयी।इस कार्यक्रम में होली स्पिरिट कॉन्वेन्ट की सभी सिस्टर, एस.के. लॉरेन्स, अरविंद शाह एवं उनकी पत्नी स्टेला पॉल शाह,उनकी पुत्री शुभा,पुत्र शुभम,क्लेमेंट फ्लोरियन तथा उनकी पत्नी संगीता, पुत्र,पुत्रवधु सपरिवार, अनुप एन्ड्रू की पत्नी निवेदिता अनुप एवं उनका पुत्र तथा मिस्टर जोशी उनकी बहनें,प्रिन्स एवं उनका परिवार तथा अन्य भक्त जनोंं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
रविवार, 24 दिसंबर 2023

पटना : टीचर्स एन्क्लेव कॉलोनी दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें