भोपाल : जीतू पटवारी, उमंग सिंगार और हेमंत कटारे ने राहुल गांधी से मुलाकात कर किया आभार व्यक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

भोपाल : जीतू पटवारी, उमंग सिंगार और हेमंत कटारे ने राहुल गांधी से मुलाकात कर किया आभार व्यक्त

Jeetu-patwari-meet-rahul-gandhi
भोपाल, 17 दिसम्बर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत कटारे तीनों युवा नेताओं ने आज नई दिल्ली पहुंचकर अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन और विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने के लिए मिली जिम्मेदारी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने तीनों युवा नेताओं को मिली जिम्मेदारी पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: