- पहले सेमीफाइनल मैच में मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम ने बेनीपट्टी बुल्स क्रिकेट टीम को 108 रनों से हराया।
- कल 24 दिसम्बर रबिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच फुलपरास पैंथर्स क्रिकेट टीम वनाम जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा।
जबाब में बल्लेबाज़ी करते हुए बेनीपट्टी बुल्स क्रिकेट टीम ने मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद इकवाल के खौफनाक गेंदवाजी के सामने घुटने टेक दिए और 12 ओवर में मात्र 41 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुफियान ने 4 रन, सुमन पाण्डेय ने 6 रन, प्रवीण कुमार ने 7 रन और सन्नी मिश्रा ने 10 रन बनाया। मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम के गेंदवाज मुहम्मद इकवाल ने 6 विकेट,शंकर कुमार ने 2 विकेट, नीरज कुमार और नवीन कारक ने 1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम के मुहम्मद इकवाल को दिया गया। मैच के अम्पायर शंकर मेहता व नवीन कुमार थे। टूर्नामेंट कमिटी के सचिव बिनोद दत्ता व कोषाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि कल रबिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच फुलपरास पैंथर्स क्रिकेट टीम वनाम जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष प्रिय रंजन पाण्डेय, उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, उपसचिव रवि कर्ण, शिव कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें